A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy B'day: ‘मेरा जूता है जापानी’ के गायक मुकेश ने परिवार से बगावत कर रचाई थी शादी

Happy B'day: ‘मेरा जूता है जापानी’ के गायक मुकेश ने परिवार से बगावत कर रचाई थी शादी

मुकेश माथुर ने अपने दर्द भरे नगमों से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है। उन्होंने अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है। 'दोस्त-दोस्त ना रहा', 'जीना यहां मरना यहां', 'कहता है जोकर', 'दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई'...

Mukesh

साल 1959 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'अनाड़ी' ने राज कपूर को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि राज कपूर के जिगरी यार मुकेश को भी अनाड़ी फिल्म के 'सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। मुकेश ने 200 से ज्यादा फिल्मों को अपनी आवाज दी। उन्होंने हर तरीके के गाने गाए, लेकिन उन्हें दर्द भरे गीतों से अधिक पहचान मिली, क्योंकि दिल से गाए हुए गीत लोगों के जेहन में ऐसे उतरे कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। 'दर्द का बादशाह' कहे जाने वाले मुकेश ने 'अगर जिंदा हूं मैं इस तरह से', 'ये मेरा दीवानापन है', 'ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना', 'दोस्त दोस्त ना रहा' जैसे कई गीतों को अपनी आवाज दी।

Latest Bollywood News