A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नाना पाटेकर ने CINTAA को दिया जवाब, कहा- तनुश्री के आरोप झूठे, लीगल एक्शन लूंगा

नाना पाटेकर ने CINTAA को दिया जवाब, कहा- तनुश्री के आरोप झूठे, लीगल एक्शन लूंगा

नाना पाटेकर ने सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) को जवाब देते हुए तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है।

Tanushree Dutta and Nana Patekar- India TV Hindi Tanushree Dutta and Nana Patekar

नई दिल्ली: नाना पाटेकर ने सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA)  को जवाब देते हुए तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तनुश्री पर लीगल एक्शन लेंगे। CINTAA ने नाना पाटेकर से तनुश्री मामले पर जवाब मांगा था।

नाना का कहना है कि 2008 में जब यह कथित घटना हुई थी, तब तनुश्री ने उनपर कोई आरोप नहीं लगाया था।

नाना ने अपने वकील अनिरेत निगस द्वारा CINTAA को अपना जवाब इस हफ्ते की शुरुआत में भेजा था।

क्या है मामला:

तनुश्री ने आरोप लगाया था कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण किया था। इसके बाद तनुश्री ने शूटिंग करने से इनकार कर दिया था और वह अपने वैनिटी वैन में चली गई थीं।

इसके बाद जब वह अपने पापा के साथ अपनी कार में घर वापस जा रही थीं तो एमएसएन के गुंडों ने उनके कार के शीशे तोड़े थे।

तनुश्री ने कुछ समय पहले नाना, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म के प्रोड्यूसर सामी सिद्दिकी और डायरेक्टर राकेश सारंग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। तनुश्री का दावा है कि उन्होंने नाना के हरकतों की शिकायत डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से की थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।

#MeToo मूवमेंट की शुरुआत

तनुश्री का नाना पर आरोप लगाने के बाद भारत में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हो गई। कई महिलाएं खुलकर सामने आईं और अपना अनुभव शेयर किया। इस मामले में अभी तक कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज पर गाज गिर चुकी है।

Also Read:

B'dy Special: इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, हेमा मालिनी संग ऐसे हैं रिश्ते

सही पार्टनर की तलाश में मेरा करियर से फोकस हट गया: नीना गुप्ता

 

 

Latest Bollywood News