A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रंगभेद पर किए ट्वीट पर खुलकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बताया क्यों किया था ऐसा ट्वीट

रंगभेद पर किए ट्वीट पर खुलकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बताया क्यों किया था ऐसा ट्वीट

नवाजुद्दीन एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से साबित कर दिया कि अच्छा एक्टर बनने के लिए कद-काठी, रंग-रूप ये सब मायने नहीं रखता है, लेकिन बॉलीवुड में आज भी रंग भेद है और नवाजुद्दीन को इससे कई बार गुजरना पड़ा है। नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी आन

NAWAZ- India TV Hindi NAWAZ

नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। लेकिन वो अपने एक ट्वीट की वजह से भी चर्चा में हैं। हम सभी जानते हैं नवाजुद्दीन एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से साबित कर दिया कि अच्छा एक्टर बनने के लिए कद-काठी, रंग-रूप ये सब मायने नहीं रखता है, लेकिन बॉलीवुड में आज भी रंग भेद है और नवाजुद्दीन को इससे कई बार गुजरना पड़ा है। हाल ही में भी नवाज रंगभेद का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्होंने 17 जुलाई को एक ट्वीट किया, जिसमें उनका दर्द झलका था।

नवाज से जब इस बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘’जो मेरा विचार था वही मैंने ट्वीट कर दिया था, किसी ने कुछ कहा था, उसका मैंने जवाब दिया था।‘’

NAWAZ

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मानते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी है जो काले और गोरे में भेद करती है? इस पर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘’नहीं इंडस्ट्री ऐसी नहीं है, लेकिन जब किसी एक ने ऐसा बोला तो मैंने जवाब दे दिया, वो भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं।‘’ नवाज ने आगे बताया कि हमेशा से उन्हें रंगभेद की वजह से लोगों के ताने सुनने पड़े हैं, उन्होंने कहा ‘’सिर्फ फिल्म ही नहीं, ये बात तो मैं बचपन से ही सुनता आ रहा हूं, उसके बावजूद मैं काम कर रहा हूं काम, इंडस्ट्री ने स्वीकार किया है मुझे। जब बचपन में गांव में था मैं तब भी इस पर लोगों ने मुझे ताने दिए। मैंने जब सोचा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं, तो आस-पास के लोग और मोहल्ले वाले बोलते, यार अपनी शक्ल तो देख ले, कहां से तू दिखता है एक्टर।‘’

नवाजुद्दीन ने बताया रंगभेद सिर्फ बॉलीवुड की समस्या नहीं है, बल्कि सामाजिक समस्या है। हर कोई लंबे, गोरे और खूबसूरत लोगों को पसंद करता है।

यहां देखिए, नवाजुद्दीन का जवाब

आपको बता दें, नवाजुद्दीन अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म के प्रचार के लिए नवाजुद्दीन, टाइगर श्रॉफ और फिल्म की अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ दिल्ली आए हुए थे।

‘मुन्ना माइकल’ इस शुक्रवार 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नवाजुद्दीन ने किया है टाइगर श्रॉफ से ये वादा

Latest Bollywood News