A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जातिवाद को लेकर फिल्म मेकर्स में हुई तू तू मै मै, भड़क पड़े ‘मसान’ के डायरेक्टर नीरज घेवन

जातिवाद को लेकर फिल्म मेकर्स में हुई तू तू मै मै, भड़क पड़े ‘मसान’ के डायरेक्टर नीरज घेवन

देशभर में जातिवाद को लेकर काफी गंभीर मुद्दा बना हुआ है। अब इस पर फिल्मी हस्तियां भी आपस में भिड़ गए हैं। दरअसल हाल ही में फिल्मकार नीरज घेवन ने अपने सहकर्मी फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के जातिवादी ट्वीट के जवाब में कहा कि....

neeraj- India TV Hindi neeraj

मुंबई: इन दिनों देशभर में जातिवाद को लेकर काफी गंभीर मुद्दा बना हुआ है। अब इस पर फिल्मी हस्तियां भी आपस में भिड़ गए हैं। दरअसल हाल ही में फिल्मकार नीरज घेवन ने अपने सहकर्मी फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के जातिवादी ट्वीट के जवाब में कहा कि उन्होंने प्रतिष्ठित कान्स फिल्म महोत्सव में पुरस्कार अपनी दलित पहचान के बिना ही जीता है। महाराष्ट्र में दलितों और मराठा समूहों के बीच हिंसा की वजह से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब इसी बीच विवेक अग्निहोत्री ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है।

अग्निहोत्री ने कहा, "मैंने एक बार दलित नेता के पोते को बिजनेस क्लास में सफर करते देखा था और मैं खुद ब्राह्मण होकर इकोनोमी क्लास में सफर कर रहा था।“ उन्होंने कहा कि 'पिरामिड उलट गया है'। अब इसी पर जवाब देते हुए नीरज घेवन ने बुधवार को अग्निहोत्री कहा, "मैं एक दलित हूं। मैंने हमारे देश के लिए कान्स फिल्म पुरस्कार जीता। मैंने कान्स विज्ञापन पुरस्कार भी जीता है।“

उन्होंने आगे कहा, “मैंने राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है। सभी मेरी दलित पहचान के प्रयोग के बिना जीता है। और हां, मैं अब बिजनेस क्लास में सफर करता हूं और अगली बार आप अगर आप एक ही विमान में सवार होंगे, तो मैं आपको अपनी सीट देने की पेशकश करूंगा।" गौरतलब है कि पुणे जिले में सोमवार को हिंसा के विरोध में दलित पार्टियों ने बुधवार को बंद की घोषणा की थी।

Latest Bollywood News