A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत पर दिलजीत दोसांझ ने कहा : सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट नहीं होती

सुशांत सिंह राजपूत पर दिलजीत दोसांझ ने कहा : सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट नहीं होती

दिलजीत इससे पहले भी सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर बात कर चुके हैं। 30 जून को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सुशांत को 'जानदार बंदा' कहकर बुलाया था।

सुशांत सिंह राजपूत पर दिलजीत दोसांझ- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DILJITDOSANJH सुशांत सिंह राजपूत पर दिलजीत दोसांझ

मुंबई: गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में सुशांत से दो बार मिले हैं और उनके सुसाइड किए जाने की बात उन्हें नहीं पच रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुशांत के मामले में दिलजीत से अपनी आवाज उठाने की अपील की। दिलजीत ने इसके जवाब में कहा, "भाई सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था लाइफ में, सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट तो नहीं होती। जानदार बंदा था यार, बाकी आई नो पुलिस अपना काम कर रही है। हमें वेट करना चाहिए। आई होप सच सबके सामने आएगा।"

दिलजीत इससे पहले भी सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर बात कर चुके हैं। 30 जून को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सुशांत को 'जानदार बंदा' कहकर बुलाया था।

उसी दौरान दिलजीत ने यह भी बयां किया था कि वह सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए कहा था, "एह तन थिएटर चे वी रिलीज होनी चइदी आ।"

(इनपुट- आईएएनएस)

Latest Bollywood News