A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Bollywood Box office: ‘पद्मावती’ ने रिलीज से पहले ‘बाहुबली’ को इस मामलें में पीछे छोड़ा

Bollywood Box office: ‘पद्मावती’ ने रिलीज से पहले ‘बाहुबली’ को इस मामलें में पीछे छोड़ा

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी और फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पद्मावती’ ने रिलीज से पहले ही सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकार्ड तोड़ दिया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ‘पद्मावती’...

padmavati- India TV Hindi padmavati

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी और फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्‍म पद्मावती ने रिलीज से पहले ही सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकार्ड तोड़ दिया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ‘पद्मावती’ को बॉक्‍स ऑफिस पर एक साथ 150 देशों में 45000 स्‍क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले प्रभास के अभिनय से सजी और एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली’ 4000 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई थी। इस आकड़े को देखते हुए कहा जा सकता है ‘बॉलीवुड’ के लिए ‘पद्मावती’ बॉक्‍स ऑफिस के साथ ही पहले दिन की कमाई के मामलें में भी नया रिकार्ड बना सकती है। गौरतलब है कि इस फिल्‍म को चीन में भी रिलीज किया जाएगा।

दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती तो रणवीर सिंह अलाउद़दीन खिलजी:-

भंसाली की इस फिल्‍म में रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी वहीं रणवीर सिंह अलाउद़दीन खिलजी के किरदार में और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे।

पहला गाना घूमर सोशल मीडिया पर हिट हुआ, ‘पद्मावती’ 3D में भी हो सकती है रिलीज

‘पद्मावती’ का पहला गाना घूमर को रिलीज कर दिया गया है जो लोगों को खूब पसंद आया है। इससे पहले फिल्‍म का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर पहले ही हिट हो चुका है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए और ‘पद्मावती’ को देखने का इंतजार करे रहे दर्शकों के लिए अच्‍छी खबर यह है कि फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद पैरामाउंट पिक्‍चर्स ने इसे 3डी में रिलीज करने का प्रस्‍ताव वॉयाकॉम 18 को दिया है। अगर ऐसा होता है तो फिल्‍म को और अधिक दर्शक मिलने की उम्‍मीद की जा सकती।

फिल्‍म से करणी सेना और राजपूत समाज है नाराज, रिलीज के बाद हो सकता है बड़ा नुकसान:-

ऐसा नहीं है कि फिल्‍म ‘पद्मावती’ के साथ सबकुछ अच्‍छा ही हो रहा है, करणी सेना समते राजपूत समाज फिल्‍म की कहानी में पद्मावती और अलाउद़दीन खिलजी के बीच प्रेम दिखाने की खबरें आने के बाद नाराज चल रहा है और लोगों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उधर फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली का कहना है कि अभी तो फिल्‍म की डबिंग भी पूरी नहीं हुई है ऐसे में फिल्‍म देखें बिना उस पर सवाल उठाना गलत है। जो भी हो अगर राजपूतों की नाराजगी ऐसे ही चलती रही तो देश के कई हिस्‍सों में फिल्‍म को रिलीज करने में समस्‍या आ सकती है और इसके शुरुआती बिजनेस पर बड़ा असर पड़ सकता है।

राजपूत समाज ने सेसंर बोर्ड से फिल्‍म पर रोक लगाने की मांग की:-

प्रदर्शन कर रहे राजपूत हिंदू समाज के लोगों ने फिल्‍म पर रोक लगाने की मांग की है,उनका कहना है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्‍म के मुख्‍य किरदार के साथ छेड़छाड़ की है और ऐसा वह इससे पहले बनने वाली अपनी फिल्‍मों के साथ भी करते चले आ रहे हैं,इसलिए सेंसर बोर्ड को इस फिल्‍म पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा देना चाहिए और अगर फिल्‍म के किरदार के साथ न्‍याय नहीं होता है तो उसे रिलीज नहीं होने देना चाहिए।

आखिर क्‍यों नाराज है राजपूत समाज, पद्मावती के साथ क्‍या है खास कनेक्‍शन?:-

क्‍योंकि राजपूत समाज का मानना है कि रानी पद्मावती राजा रत्‍न सिंह की धर्म पत्‍नी थी। लोगों का ऐसा मानना रहा है कि चित्‍तौड़गढ़ की रानी ‘पद्मावती’ की खूबसूरती पर अलाउद़दीन खिलजी मोहित था जिसके चलते उसने  चित्‍तौड़गढ़ पर हमला किया था। इस हमलें के बाद रानी रानी पद्मावती और अन्‍य किले में मौजूद अन्‍य महिलाओं ने जौहर कर (खुद को जलाकर) आत्‍महत्‍या कर ली थी। राजपूत समाज इस बात को लगातार मानता आ रहा है कि मुगलों के आक्रमण के बाद पद्मावती ने 16000 रानियों के साथ जौहर किया था ताकि देश और राजपूत समाज की इज्‍जत और मान मर्यादा के साथ कोई खिलवाड़ ना हो। लेकिन सजंय लीला भंसाली अपनी इस फिल्‍म में रानी रानी पद्मावती और अलाउ़दीन खिलजी के बीच प्रेम संबंध की कहानी दिखाकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं,और उनका यह प्रयास गलत है ऐसे में अगर यह फिल्‍म रिलीज होती है तो राजपूत समाज के साथ ही हिंदू समाज भी सड़कों पर उतरेगा और पूरा विरोध किया जाएगा।

Latest Bollywood News