A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पानीपत' मेकर्स ने हटाया 11 मिनट का कॉन्ट्रोवर्शियल सीन, राजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने का आरोप

'पानीपत' मेकर्स ने हटाया 11 मिनट का कॉन्ट्रोवर्शियल सीन, राजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने का आरोप

अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' को लेकर राजस्थान और हरियाणा में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

<p>'पानीपत'</p>- India TV Hindi 'पानीपत'

जयपुर: हाल ही में रिलीज हुई अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' को लेकर राजस्थान और हरियाणा में खूब विरोध हो रहा है। अब पानीपत के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव और संपादन पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे थे। ​अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने को बताया, “फिल्म वितरक ने हमें सूचित किया है कि फिल्म निर्माता फिल्म के कुछ हिस्सों का संपादन करेंगे।” उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म के संपादित संस्करण को सेंसर बोर्ड के पास भी भेजेंगे।''

खबर है कि मेकर्स फिल्म से 11 मिनट का विवादित हिस्सा काटने जा रहे हैं जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था। जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का विरोध कर रहे हैं।

Image Source : FILEराजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने का आरोप

समुदाय के नेताओं ने सोमवार को सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था। उल्लेखनीय है कि विरोध को देखते हुए राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गयी है। 

Latest Bollywood News

Related Video