A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ बने बॉलीवुड एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' की तारीफ़ की

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ बने बॉलीवुड एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' की तारीफ़ की

‘मुस्कुराएगा इंडिया’ कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एक एंथम है, जो अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ़, अनन्या पांडे, विक्की कौशल और कृति सेनन समेत तमाम फ़िल्मी सितारों पर फ़िल्माया गया है।

<p>पीएम मोदी ने की...- India TV Hindi पीएम मोदी ने की ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ की तारीफ़

हाल ही में, बॉलीवुड सितारों द्वारा प्रदर्शित एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' रिलीज़ किया गया है जिसके जरिये, मुश्किल की इस घड़ी में जनता के बीच उम्मीद और सकारात्मकता फैलाने की कोशिश की गई है। गाने ने रिलीज़ के साथ ही सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया है और यह गाना तेज़ी से वायरल हो रहा है। उम्मीद पर बने इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पसंद किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"फिर मुस्कुराएगा इंडिया...
फिर जीत जाएगा इंडिया...
इंडिया लड़ेगा और इंडिया जीतेगा !
हमारी फ़िल्म फ़्रटर्निटी का अच्छा प्रयास."

जैकी भगनानी जिन्होंने इस भावपूर्ण गीत को हम सभी के सामने प्रस्तुत किया, वे लिखते है,"

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
मैं पूरे दिल से आपका आभार प्रकट करता हूँ।
जो साथ दे सारा इंडिया,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया,
फिर जीत जाएगा इंडिया.

जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक द्वारा क्यूरेट किया गया और प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा की आवाज़ में "मुस्कुराएगा इंडिया" कोरोवायरस महामारी के खिलाफ जूझ रही भारत की एकजुटता की भावना का प्रतीक है। 'मुस्कुराएगा इंडिया' कौशल किशोर द्वारा लिखत सार्थक गीत हैं। गाने को अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और जैकी भगनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

वीडियो में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए, मनोरंजन की दुनिया से जाने-माने नाम अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अलाया एफ, रकुलप्रीत सिंह, शिखर धवन, अनन्या पांडे और जैकी भगनानी, इस विशेष एंथम में प्रेम और सकारात्मकता का संदेश फैलाने के लिए एक साथ आए हैं।

Latest Bollywood News