A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड क्या ‘बाहुबली 2’ बनेगी 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म?

क्या ‘बाहुबली 2’ बनेगी 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म?

प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज से एक सप्ताह पहले ही लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक करना...

1- India TV Hindi Image Source : PTI 1

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज से एक सप्ताह पहले ही लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक करना शुरु कर दिया था। 'बाहुबली: द बिगनिंग' के रिलीज होने के करीब 2 साल बाद आखिरकार दर्शकों को उस सबसे बड़े सवाल का जवाब भी मिल चुका है। इस फिल्म को लेकर जितना क्रेज दक्षिण भारत के दर्शकों में है उतना ही इसके हिन्दी वर्जन को लेकर भी लोग उत्साहित हैं। फिल्म वितरकों की माने तो उम्मीद की जा रही है कि यह 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म साबित हो सकती है।

फिल्म रिलीज होते ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही भारी तादात में दर्शकों की भीड़ टिकट खिड़कियों पर दिखाई दी। फिल्म के पहले भाग की बात करें तो इसने भी बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने पहले ही 50 करोड़ रुपए कमा लिए थे। अब 'बाहुबली 2' देशभर में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। फिल्म के लिए दर्शकों की दीवानगी देखते हुए कहा जा रहा है तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, केरला और कर्नाटका जैसे शहरों में बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब साबित होगी। हुआ खुलासा, इनके कहने पर कट्टप्पा ने बाहुबली को मारा

फिल्म समीक्षकों के अनुसार कहा जा रहा है कि 'बाहुबली 2' पहले ही दिन में 80 करोड़ रुपए तक की कमाई करने में सफल हो सकती है। इसी के साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि यह दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन सकती है। इसे दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शर्मा और राम्या कृष्नन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को तेलुगू, हिन्दी और तमिल भाषाओं के अलावा जर्मनी, जापानी और चाइनीज भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है।

Latest Bollywood News