A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड प्रेम चोपड़ा ने कहा, कोई भी कलकार मर्जी से नहीं होती रिटायर

प्रेम चोपड़ा ने कहा, कोई भी कलकार मर्जी से नहीं होती रिटायर

"रिटायर होने की वजह होती हैं। उनका शरीर उनका साथ नहीं देता, इसलिए वे काम करने लायक नहीं रह जाते।

Prem Chopra- India TV Hindi Prem Chopra

मुंबई: अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा का कहना है कि शरीर का साथ न देना और काम की कमी अक्सर लोगों को रिटायर कर देती है। उन्होंने कहा कि फिल्मजगत में कोई भी कलाकार मर्जी से रिटायर नहीं होता। प्रेम चोपड़ा ने यह बात अपनी फिल्म 'उड़नछू' की पहली झलक के लांच पर कही। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि 80 साल की उम्र में भी आप कैसे काम कर पा रहे हैं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है। मुझे जब तक काम मिलता रहेगा और जब तक मुझमें हिम्मत है, मैं काम करता रहूंगा। फिल्म जगत में ऐसा कोई भी कलाकार या कोई भी तकनीशियन नहीं है, जो मर्जी से रिटायर होना चाहेगा।"

प्रेम ने कहा, "रिटायर होने की केवल दो वजह होती हैं-पहली उनके शरीर का उनका साथ नहींदेता, इसलिए वे काम करने लायक नहीं रह जाते। दिलीप कुमार, शशि कपूर और शम्मी कपूर जैसे हमारे बड़े-बड़े कलाकार ऐसे ही हैं, जिनके शरीर ने साथ नहीं दिया और इसलिए उन्होंने काम करना बंद कर दिया।"

हिंदी सिनेजगत के सबसे मशहूर खलनायकों में से एक प्रेम चोपड़ा ने 1960 के दशक से असंख्य फिल्मों में काम किया। वह 'आई लव न्यूयॉर्क' और'एजेंट विनोद' जैसी हालिया फिल्मों दिखें। बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा के आज भी उनके कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो लोगों की जुबान पर छाये हुए हैं। प्रेम ने सन् 1960 में फिल्म मुड़ मुड़ के ना देख से बॉलीवुड में अपना फिल्मी करियर शुरु किया। इसके बाद उन्होंने उसी साल हम हिन्दुस्तानी में अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया।

Latest Bollywood News