A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ..जब प्रियांक ततारिया दुभाषिया बने

..जब प्रियांक ततारिया दुभाषिया बने

अभिनेता प्रियांक तातरिया का कहना है कि वह गुजरात में टीवी शो 'इक्यावन' की शूटिंग के दौरान टीम के बाकी लोगों को स्थानीय भाषा समझाने में मदद कर रहे थे।

51 star plus- India TV Hindi 51 star plus

मुंबई: अभिनेता प्रियांक तातरिया का कहना है कि वह गुजरात में टीवी शो 'इक्यावन' की शूटिंग के दौरान टीम के बाकी लोगों को स्थानीय भाषा समझाने में मदद कर रहे थे। 'इक्यावन' एक गुजराती लड़की सुशील पारेख की कहानी है, जो अपने परिवार में 51वीं संतान है।

शो में गुजरात की पृष्ठभूमि व वास्तविकता का पुट लाने के लिए निर्माताओं ने शुरुआती एपिसोड अहमदाबाद में फिल्माए हैं। शो में सुशील के पिता की भूमिका निभा रहे प्रियांक मूल रूप से गुजराती हैं और शो के बाकी कलाकारों को स्थानीय भाषा में कोई समस्या न हो इसके लिए वह दुभाषिया बन गए थे।

प्रियांक ने अपने बयान में कहा, "शो के बाकी कलाकार गुजराती नहीं जानते थे और अहमदाबाद में खरीदारी करने या कहीं आने-जाने के दौरान उन्हें परेशानी होती थी, इसलिए मैंने उन लोगों और स्थानीय लोगों के बीच दुभाषिए की भूमिका निभाई। हमने खूब मजे किए और सभी कलाकारों ने अच्छा समय बिताया।"

इस शो का प्रसारण टीवी चैनल स्टार प्लस पर होगा।

Latest Bollywood News