A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘बेवॉच’ का नया ट्रेलर हिन्दी में भी हुआ रिलीज, प्रियंका चाहती थीं खलनायिका बनना

‘बेवॉच’ का नया ट्रेलर हिन्दी में भी हुआ रिलीज, प्रियंका चाहती थीं खलनायिका बनना

प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'बेवॉच' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म से वह हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज किया गया है। जहां पिछले ट्रेलर में प्रियंका की कुछ ही झलक...

priyanka- India TV Hindi priyanka

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'बेवॉच'  को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म से वह हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज किया गया है। जहां पिछले ट्रेलर में प्रियंका की कुछ ही झलक दिखी थी, वहीं इस ट्रेलर में सिर्फ प्रियंका छाई हुई हैं। इसे भारतीय दर्शकों के लिए हिन्दी में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रियंका खलनायिका का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। अपनी इस भूमिका को लेकर प्रियंका का कहना है कि वह चाहती थीं कि यह किरदार स्त्रियोचित होने के साथ ही नकारात्मक भी हो।

प्रियंका ने बुधवार को फिल्म के संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने 'सात खून माफ' और 'ऐतराज' जैसी कई हिंदी फिल्मों में खलनायिका की भूमिका निभाई है, लेकिन मैं चाहती थी कि विक्टोरिया ('बेवॉच' में उनका किरदार) बेहद अलग हो..मैं चाहती थी कि विक्टोरिया का किरदार स्त्रियोचित होने के साथ ही दुष्ट भी हो।" हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म के रूप में 'बेवॉच' को चुनने के बारे में प्रियंका ने कहा, "'क्वोंटिको' के बाद मुझे कई शानदार फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे। लेकिन, मुझे 'बेवॉच' सबसे अच्छी लगी क्योंकि यह बेहद भव्य और बड़ी वैश्विक फिल्म है और मैं 'बेवॉच' की प्रशंसक के रूप में बड़ी हुई हूं। और, दूसरी बात यह कि फिल्म में मुझे एक खलनायिका का किरदार मिला था।"

प्रियंका ने कहा, "इसलिए मुझे यह विचार अच्छा लगा कि अपनी पहली फिल्म में ही मुझे कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है।" 'बेवॉच' सेथ गोर्डन निर्देशित एक अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो इसी नाम की टीवी श्रृंखला पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका के अलावा ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन भी हैं। फिल्म भारत में 2 जून को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News