A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं को लेकर बोलीं ऋचा चड्ढा

सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं को लेकर बोलीं ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा को सिनेमाजगत की उन अभिनेत्रियों में से एक गिना जाता है जो किसी भी बोल्ड किरदार को पर्दे पर उतारने से कभी पीछे नहीं हटतीं। ऋचा असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड ख्यालों वाली हैं। ऋचा का कहना है कि...

richa- India TV Hindi richa

पणजी: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को सिनेमाजगत की उन अभिनेत्रियों में से एक गिना जाता है जो किसी भी बोल्ड किरदार को पर्दे पर उतारने से कभी पीछे नहीं हटतीं। ऋचा असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड ख्यालों वाली हैं। ऋचा का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर मिलने वाली गालियों और ट्रोल की परवाह नहीं करती हैं।  अभिनेत्री को हाल ही में गोवा के पणजी में आयोजित इंडिया बीच फैशन वीक 2017 के चौथे संस्करण में डिजाइनर संगीता शर्मा के लिए रैंप वॉक करतीं नजर आईं।

ऋचा से जब पूछा गया कि क्या वह अपनी बात को खुलकर रखने से डरती नहीं हैं कि इनसे आपकी छवि खराब हो सकती है, तो उन्होंने कहा, "अगर मैं ऐसा करूंगी तो क्या हो जाएगा? लोग मुझे गाली देने लगेंगे या फिर मुझे ट्विटर पर अलग-अलग नामों से बुलाएंगे। मैं इसकी अधिक परवाह नहीं करती हूं।" उन्होंने कहा, "देखिए, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। बहुत सारे लोगों के पास नौकरी नहीं है। इसलिए कई लोगों को दूसरों को ट्रोल करने के लिए भर्ती किया जाता है। ऐसे लोग इंटरनेट पर लोगों पर टिप्पणियां कर अपना काम चलाते हैं। अगर बेरोजगारी के कारण आपको यह काम सौंपा गया है तो इसके लिए आपको शुभकामनाएं लेकिन, यह नौकरी अधिक समय तक नहीं चलने वाली है।"

ऋचा ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को गालियां बकने के लिए एक पूरी 'ट्रोल मशीनरी' सक्रिय है। उन्होंने कहा, "यह साबित हो गया है कि लोगों को गालियां देने के लिए एक पूरी ट्रोल मशीनरी काम करती है। इसलिए मैं वाकई इस चीज की परवाह नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि लोगों द्वारा दूसरों के साथ गाली-गलौच या दुर्व्यवहार करना हवा में पत्थर मारने जैसा है।"

अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-

Latest Bollywood News