A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आखिर किसने दिया रोनित रॉय को नया जीवन, जानिए

आखिर किसने दिया रोनित रॉय को नया जीवन, जानिए

रोनित रॉय का कहना है कि उनके अंदर का कलाकार, जो मर गया था उसे टेलीविजन ने एक नया जीवन दिया है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक 'अदालत' के प्रोमोशन के दौरान रोनित ने कहा, "मैं एक मृत कलाकार था।

ronit- India TV Hindi ronit

मुंबई: छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता रोनित रॉय का कहना है कि उनके अंदर का कलाकार, जो मर गया था उसे टेलीविजन ने एक नया जीवन दिया है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक 'अदालत' के प्रोमोशन के दौरान रोनित ने कहा, "मैं एक मृत कलाकार था। टेलीविजन ही है जिसने फिर से मुझे एक नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा, ‘टीवी इंडस्ट्री मेरी मां के समान है, जिसका मैं अपमान नहीं करना चाहता। लेकिन आज टेलीविजन पर जो हो रहा है वह बेहद प्रतिगामी है।"

इसे भी पढ़े:- कॉमेडियन सुनील ग्रोवर शूटिंग के दौरान हुए घायल

'मोहल्ला अस्सी' की तरह ये फिल्में भी हैं गालियों से भरी हुई

अभिनेता रोनित ने पहले 'सैनिक' और 'आर्मी' जैसी फिल्मों में लघु भूमिकाएं की थीं और 'बात बन जाए', 'सुराग' और 'कमाल' जैसे टीवी कार्यक्रमों में काम कर चुके हैं। एकता कपूर के बेहद सफल धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' से वे हर घर में जाना-माना चेहरा बन गए।

'कसौटी जिंदगी की' के ऋषभ बजाज के किरदार से टीवी का लोकप्रिय चेहरा बनने के बाद छोटे पर्दे के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी के किरदार से उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई।

रोनित ने कहा, "मैंने जब टीवी पर शुरुआत की थी, यह बेहद रोमांचक था और अचानक यह भ्रष्टाचारी हो गया है। यह कागज की एक छोटी गेंद के रूप में सिकुड़ गया है। इससे मुझे दुख होता है।" उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या वह दैनिक धारावाहिकों से दूर हो गए हैं, उन्होंने कहा, "नहीं।" रोनित ने कहा, "वह टीवी (सामग्री) का स्तर बढ़ाने के लिए एक चैनल से बात कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "कुछ समान विचारों वाले लोग हैं और हमने बातचीत शुरू की है। मैंने कुछ कार्यक्रमों के अधिकार खरीदे हैं। मैं जिनसे बात कर रहा हूं वे बेहद उत्सुक हैं। वे उन चैनल्स के प्रमुख हैं जो शिक्षित हैं और मानते हैं कि टीवी प्रतिगामी हो गया है।

रोनित हाल ही में 'उड़ान', '2 स्टेट्स', 'अग्ली' और 'गुड्ड रंगीला' में भी नजर आए थे। छोटा पर्दा इस दौर से क्यों गुजर रहा है, जहां विषय सामग्री मुख्य रूप से'डायनों' और 'नागिनों' के इर्द गिर्द ही घूम रही है, उन्हें इसका कोई कारण नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा, "शायद दर्शक कुछ नया स्वीकार नहीं कर रहे और आज वैश्विक टीवी जहां है, यह उसे ध्यान में रखते हुए आगे नहीं बढ़ रहा।" उन्होंने कहा कि कोई कार्यक्रम चाहे जितना भी लंबा चले सामग्री ही महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि वह काल्पनिक धारावाहिक में जब भी लौटेंगे, तब शायद टीवी निर्माता या निर्देशक के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, "तब तक मैं धारावाहिकों से दूर रहूंगा।"

Latest Bollywood News