A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना काल में सलमान खान की फैंस से अपील, बोले - पॉजिटिव रहें, एक दूसरे की मदद करें

कोरोना काल में सलमान खान की फैंस से अपील, बोले - पॉजिटिव रहें, एक दूसरे की मदद करें

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, सलमान खान अपनी इनीशिएटिव 'बीइंग हंगरी' के जरिए मुंबई में हजारों कोविड-19 वॉरियर्स को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Salman Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SALMAN KHAN कोरोना काल में सलमान खान की फैंस से अपील

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, सलमान खान अपनी इनीशिएटिव 'बीइंग हंगरी' के जरिए मुंबई में हजारों कोविड-19 वॉरियर्स को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब अभिनेता ने खास तौर पर सोशल मीडिया के जरिए कोरोना की दूसरी लहर में खुद को स्वस्थ रखने और मोटिवेट रखने की अपील की है।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। सलमान खान ने कहा है कि घर पर रहना और वैक्सीन की दोनों डोज लेना आज के वक्त की जरूरत है। सलमान खान ने वीडियो के जरिए फैंस से कहा यदि उन्होंने कोरोनावायरस की वैक्सीन ले ली है तो मास्क लगाना बेहद जरूरी हो जाता है। इस वीडियो की जरिये सलमान खान ने फैंस से कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करने के लिए कहा है। 

कोरोना वायरस से जंग को लेकर सलमान खान की पहल के बारे में बात करें तो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने ख़ास इनिशिएटिव 'बीइंग हंगरी' के जरिए इन फ्रंटलाइन वर्कर्स के खाने का इंतजाम कर रहे हैं। बीइंग हंगरी इनिशिएटिव के तहत फूड वैन्स मुंबई की सड़कों पर दौड़ रही हैं। सलमान खान खुद खानों का मुआयना करते हैं।   

फूड वैन में खाना भेजने से पहले सलमान खान खुद इन खानों को टेस्ट करते हैं उनकी क्वालिटी को परखते हैं। इसके अलावा अभिनेता उनके सेनेटाइजेशन का भी ध्यान रखते हैं।  

देश कोरोना के खिलाफ जंग का दूसरी बार सामना कर रहा है, मगर सलमान खान ने पिछले साल भी अपनी इस खास मुहीम के जरिए लाखों लोगों की मदद की थी

हर दिन सलमान खान प्रोडक्शन की फूड वैन्स मुंबई की सड़कों घूमती हैं और पर 5 हजार लोगों के खाने और नाश्ते का इंतजाम करती है। इन फूड वैन्स के जरिए न सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स बल्कि गरीब और जरूरतमंदों को कि खाना पहुंचाया जाता है।

सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में फिल्म राधे रिलीज हुई थी। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ने अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज किया है। कुछ दिन पहले सलमान खान ने वादा किया था कि वह अपनी फिल्म राधे को ईद पर रिलीज करेंगे। हालांकि, कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते बंद सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। इसलिए राधे को पे- पर-व्यू के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डीटीएच सर्विसेज पर रिलीज किया गया। 

Latest Bollywood News