A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना वायरस: पापा सलीम खान से नहीं मिल पा रहे हैं सलमान खान, कहा- 'जो डर गया, समझो बच गया'

कोरोना वायरस: पापा सलीम खान से नहीं मिल पा रहे हैं सलमान खान, कहा- 'जो डर गया, समझो बच गया'

बता दें कि सलमान खान इन दिनों पनवेल फार्महाउस में हैं। उनके साथ सोहेल खान के बेटे निर्वाण और अर्पिता खान का भी पूरा परिवार मौजूद है।

salman khan lockdown- India TV Hindi फोटो क्रेडिट: सलमान खान इंस्टाग्राम अकाउंट

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों पनवेल फार्महाउस में हैं, जबकि उनके पिता सलीम खान दूसरे घर में अकेले हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि वो पिछले तीन हफ्तों से अपने पिता से मिल नहीं पाए हैं, क्योंकि जो जहां पर है, वो वहां सेल्फ आइसोलेशन में है। सलमान ने हिंदी सिनेमा के मशहूर डायलॉग 'जो डर गया समझो मर गया' को कोरोना वायरस से जोड़ते हुए इसे मॉडिफाई किया है और कहा है कि वो डर गए हैं और 'जो डर गया, समझो बच गया।'

सलमान ने वीडियो में कहा, 'मैं हूं सलमान और ये हैं सोहेल के बेटे निर्वाण.. हम लोग यहां (पनवेल फार्महाउस) पर आए थे कुछ दिनों के लिए और अब यहीं पर हैं.. हम लोग तो डर गए हैं.. मैंने और निर्वाण ने अपने पिता को तीन हफ्तों से नहीं देखा है... क्योंकि हम लोग यहां पर हैं और पिता अकेले घर पर हैं। जो डर गया समझो मर गया.. डायलॉग, वो यहां पर अप्लाई नहीं करता है। हम लोग बहुत ही बहादुरी से कह रहे हैं कि हम डर गए हैं। आप लोग भी बहादुर मत बनिए।'

इसके बाद सलमान के पूछने पर निर्वाण कहते हैं, 'इस वक्त घर पर रहना सुरक्षित है। लोगों से दूर रहिए। मुझे लगता है कि हम जितना समय घर के अंदर रहेंगे, ये महामारी उतनी जल्दी ठीक होगी। फिर सलमान कहते हैं, 'जो डर गया समझो बच गया और इसने बहुत लोगों को बचाया भी है। कुल मिलाकर बात ये है कि हम डर गए हैं।'

हाल ही में पनवेल फार्महाउस में अर्पिता और आयुष के बेटे आहिल का बर्थडे बेहद सादगी से सेलिब्रेट किया गया था। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। सलमान के साथ अर्पिता का परिवार भी है।

बता दें कि सलमान खान ने फिल्म उद्योग के उन 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है, जिनका जीवन राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित हुआ है, जिसने बॉलीवुड में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियों को प्रभावित कर दिया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि कलाकारों को सलमान का योगदान मदद करेगा।

दुनियाभर में कोरोनावायरस के घातक प्रकोप के बीच सावधानी का ध्यान रखते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपना पसंदीदा काम चित्रकारी कर इस खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं। सलमान अभी कुछ दिनों पहले तक अपनी आने वाली फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वान्टेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन अब इस खाली समय के बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक 3500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसे फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है।

Latest Bollywood News