A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्सक्लूसिव: लॉकडाउन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को सलमान खान ने भेजे रुपये, अगले महीने भी करेंगे मदद

एक्सक्लूसिव: लॉकडाउन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को सलमान खान ने भेजे रुपये, अगले महीने भी करेंगे मदद

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान किया था।

salman khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए रुपये

बॉलीवुड के सुपस्टार सलमान खान ने कुछ दिनों पहले वादा किया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाएंगे। अब मंगलवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को 19 हजार कर्मियों के अकाउंट डिटेल्स की लिस्ट मिल गई है। कुछ मजदूरों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ठीक है कि वो इस संकट की स्थिति का सामना कर सकते हैं। उन्होंने उन लोगों की मदद करने की अपील की है, जिनकी स्थिति इस समय बेहद दयनीय है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान खान के मैनेजर जॉडी पटेल ने बताया कि सलमान अगले महीने भी जरूरतमंदों की सहायता करेंगे।

FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस पहल की सराहना करते हुए कंफर्म किया, 'सलमान खान ने 25 हजार कर्मियों की डिटेल्स मांगी थी। हमें 19 हजार मेंबर कर्मचारियों की डिटेल्स मिल गई हैं। अन्य 3 हजार कर्मियों को यशराज फिल्म्स की तरफ से 5 हजार रुपये की मदद मिल चुकी है। इसलिए हमने 19 हजार कर्मचारियों की लिस्ट सलमान खान को भेज दी है। उन्होंने पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। जल्द ही सभी को रुपये मिल जाएंगे।'

अशोक दुबे ने आगे कहा, FWICE  ने आज प्रोड्यूसर गिल्ड से 1.5 करोड़ रुपये स्वीकार किए हैं। एसोसिएशन को आगे और भी मदद मिलेगी। सलमान खान द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के बाद FWICE अन्य मेंबर वर्कर्स की गणना करेगा और उन्हें रुपये बांटेगा। अगर लॉकडाउन बढ़ता है, तब मजदूरों की कैसे मदद करेंगे, इसका फैसला भी लिया जाएगा। 

इंडिया टीवी ने जब सलमान खान के मैनेजर और स्पोक्सपर्सन मिस्टर जॉडी पटले से संपर्क किया और उनसे इस पहल की प्लानिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'फेडरेशन की तरफ से लगभग 18,550 दिहाड़ी मजदूरों की लिस्ट भेजी गई हम सभी के अकाउंट्स में पैसे भेजना शुरू करेंगे। सलमान को लगता है कि ये संकट की स्थिति जल्दी खत्म नहीं होने वाली, इसलिए वो अगले महीने दोबारा जरूरतमंदों की मदद करेंगे और इसी तरह तीसरे महीने भी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसे ट्रांसफर करेंगे।'

Latest Bollywood News