A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड संजयेज सुपर टीम ऑस्कर की दौड़ में शामिल, 10 एनिमेटिड लघुफिल्मों में चुनी गई

संजयेज सुपर टीम ऑस्कर की दौड़ में शामिल, 10 एनिमेटिड लघुफिल्मों में चुनी गई

लॉस एंजिलिस: भारतीय मूल के अमेरिकी संजय पटेल की एनिमेटिड लघु फिल्म संजयेज सुपर टीम को उन 10 फिल्मों में चुना गया है जो 88वें ऑस्कर पुरस्कारों में वोटिंग की प्रक्रिया से गुजरेंगी। इस श्रेणी

संजयेज सुपर टीम ऑस्कर...- India TV Hindi संजयेज सुपर टीम ऑस्कर की दौड़ में शामिल

लॉस एंजिलिस: भारतीय मूल के अमेरिकी संजय पटेल की एनिमेटिड लघु फिल्म संजयेज सुपर टीम को उन 10 फिल्मों में चुना गया है जो 88वें ऑस्कर पुरस्कारों में वोटिंग की प्रक्रिया से गुजरेंगी। इस श्रेणी में शुरूआत में 60 फिल्मों का चयन किया गया था जिनमें से 10 फिल्मों को छांटा गया।

शॉर्ट फिल्म्स एंड एनिमेटिड ब्रांच के सदस्य इन 10 फिल्मों में से पांच नामांकित फिल्मों का चयन करेंगे।

पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज की फिल्म संजयेज सुपर टीम में निर्देशक संजय पटेल ने अपने अनुभव से भारतीय मूल के एक ऐसे अमेरिकी युवा की कहानी बयां की है, जिसका पश्चिमी पॉप संस्कृति से अपने प्रेम के कारण अपने पिता की परंपराओं के साथ टकराव पैदा हो जाता है।

यह लघुफिल्म चार दिसंबर, 2015 को थियेटर में दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्माण निकोल पैराडिस गिं्रडल ने किया है।

पटेल ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपने अनुभवों का प्रयोग किया है।

छांटी गई नौ अन्य फिल्मों में बीयर स्टोरी, कारफेयर, इफ आई वाज गॉड, लव इन द टाइम ऑफ मार्च मैडनेस, माई होम, ऐन ऑब्जेक्ट ऐट रेस्ट, प्रोलॉग, वी कांट लिव विथाउट कॉसमॉस और वल्र्ड ऑफ टूमौरो शामिल हैं।

88वें ऑस्कर का अयोजन हॉलीवुड एवं हाईलैड के डोल्बी थियेटर में 28 फरवरी, 2016 को किया जाएगा।

Latest Bollywood News