A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान करेंगे तेजाब हमले में पीड़िताओं की मदद, शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान करेंगे तेजाब हमले में पीड़िताओं की मदद, शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान हाल ही में तेजाब हमले से पीड़ित हुई महिलाओं की मदद के लिए सामने आए हैं। दरअसल अपनी संस्था 'मीरा फाउंडेशन' से तेजाब हमले की पीड़िताओं की मदद कर रहे किंग खान ने अपने चाहने वालों से ऐसी बहादुर महिलाओं का समर्थन करने का आग्रह किया है।

Shah Rukh Khan- India TV Hindi Shah Rukh Khan

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में तेजाब हमले से पीड़ित हुई महिलाओं की मदद के लिए सामने आए हैं। दरअसल अपनी संस्था 'मीरा फाउंडेशन' से तेजाब हमले की पीड़िताओं की मदद कर रहे किंग खान ने अपने चाहने वालों से ऐसी बहादुर महिलाओं का समर्थन करने का आग्रह किया है। 'बाजीगर' के अभिनेता ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के माध्यम से सभी लोगों के लिए यह प्रभावशाली संदेश दिया। उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर इस बात के लिए लोगों को आगे आने को कहा है।

वे वीडियो में बोल रहे हैं, "सुंदरता त्वचा में नहीं है, यह अक्सर कहा जाता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। हम सभी को अच्छे की जरूरत है, लेकिन हम दूर का सोचते हैं, हम अप्रिय चीजों को देखने में शर्माते हैं, इसके बावजूद हम अपने लिए सामाजिक स्वीकार्यता चाहते हैं, हम अंदर से पक्षपाती हैं, फिर भी हम सशक्तिकरण के लिए लड़ाई कर रहे हैं। हां, हम सबको बेहतर की जरूरत है, लेकिन हम दूर का सोचते हैं।"

शाहरुख का 'मीरा फाउंडेशन' तेजाब हमले की पीड़िताओं को इलाज, कानूनी सहायता, पुनर्वास और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उनका सहयोग कर रहा है। तेजाब हमले की पीड़िताओं को सभी सामाजिक बुराइयों, हिंसा तथा पक्षपाती व्यवहार से मुक्त करने के इस काम में 'वोग' और 'होथर फाउंडेशन' भी 'मीरा फाउंडेशन' का सहयोग कर रहे हैं।

Latest Bollywood News