A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मिशा को लेकर पिता शाहिद ने जताई ऐसी इच्छा

मिशा को लेकर पिता शाहिद ने जताई ऐसी इच्छा

शाहिद कपूर कुछ वक्त पहले एक प्यारी सी बच्ची के पिता बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है, जो मीरा और शाहिद का नाम जोड़कर रखा गया है। बेटी मिशा को लेकर शाहिद का कहना है कि वह अपनी बेटी...

shahid - India TV Hindi shahid

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर कुछ वक्त पहले एक प्यारी सी बच्ची के पिता बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मिशा रखा है, जो मीरा और शाहिद का नाम जोड़कर रखा गया है। बेटी मिशा को लेकर शाहिद का कहना है कि वह अपनी बेटी के लिए हर चीज बेहतरीन चाहते हैं और उनकी यह भी इच्छा है कि उनकी बेटी को उन पर गर्व हो। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने अगस्त में एक बेटी को जन्म दिया और अब अभिनेता पिता होने के हर पल का आनंद ले रहे हैं। स्टार के साथ आयोजित जियो मामी के 18वें फिल्मोत्सव के दौरान शाहिद से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी पत्नी और बेटी के पास जाने के बाद कैसा महसूस होता है? शाहिद ने कहा, "मैं वहां से जाना नहीं चाहता। मेरा मानना है कि मेरी इस भावना को एक पिता जरूर समझेगा।"

इसे भी पढ़े-

शाहिद ने कहा, "इससे आपको काफी ताकत मिलती है। मैं इसलिए मजबूत महसूस करता हूं, क्योंकि मैं मिशा के लिए लड़ना चाहता हूं और उसके लिए हर बेहतरीन चीज चाहता हूं। मैं हर दिन और भी बेहतर बनना चाहता हूं, ताकि मेरी बेटी को मुझ पर गर्व हो।"

एक पिता और पति के किरदार का अभिनय पर होने वाले प्रभाव के बारे में शाहिद ने कहा, "इन किरदारों ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर तो नहीं, लेकिन एक इंसान के तौर पर बदला है। मैं अपने जीवन की प्राथमिकताओं को जानता हूं और यह भी समझता हूं कि मुझे अपना समय किसे देना है।"

शाहिद की शादी दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से पिछले साल 7 जुलाई को हुई थी।

Latest Bollywood News