A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शूजित सरकार ने की बच्चों के रियलिटी शोज बैन करने की मांग

शूजित सरकार ने की बच्चों के रियलिटी शोज बैन करने की मांग

इन दिनों बच्चों के लिए कई रियलिटी शोज शुरु किए गए हैं। इनमें बच्चे अपने सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग जैसे कई शोज में अपने अंदर छुपे टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलता है। लेकिन अब बच्चों के निश्छल और कोमल मन को लेकर चिंता व्यक्त करते...

shoojit- India TV Hindi shoojit

मुंबई: इन दिनों बच्चों के लिए कई रियलिटी शोज शुरु किए गए हैं। इनमें बच्चे अपने सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग जैसे कई शोज में अपने अंदर छुपे टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलता है। लेकिन जहां एक तरफ बच्चे यहां अपनी प्रतिभा को और निखारने में जुट जाते हैं वहीं बचपन की बहुत सी चीजों से दूर भी होते जा रहे हैं। हाल ही में बच्चों के निश्छल और कोमल मन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए फिल्मकार शूजित सरकार ने ऐसे रियलिटी टीवी शो पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है, जिनमें बच्चों को प्रतिभागी के तौर पर शामिल किया जाता है।

पिछले कुछ वर्षो से विभिन्न मनोरंजन चैनलों पर गायन व नृत्य आधारित कई रियलिटी शो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिभागी बच्चे होते हैं और शूजित इस बात को लेकर चिंता व्यक्त करते हैं। शुजित ने बुधवार को ट्वीट किया, "बच्चों वाले रियलिटी शोज को प्रतिबंधित करने का अधिकारियों से विनीत अनुरोध..यह वास्तव में उनकी भावनाओं और कोमलता को नष्ट कर रहा है।"

इस साल की शुरुआत में फिल्मकार ने 'रिलीज द प्रेशर' नाम की लघु फिल्म भी निर्देशित की थी, जो बच्चों में परीक्षा के तनाव के बारे में थी। OMG! जब रणबीर और कैटरीना ऑटो में बिना कपड़ों के दिखे

Latest Bollywood News