A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस बड़े मकसद के कारण ‘पिंक’ में एंड्रिया को किया गया कास्ट

इस बड़े मकसद के कारण ‘पिंक’ में एंड्रिया को किया गया कास्ट

अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई शूजित सरकार की थ्रिलर फिल्म ‘पिंक’ को दर्शकों से काफी प्रशंसा हासिल हो रही है। फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू, क्रीती कुलहारी और एंड्रिय तारियांग भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई हैं।

pink- India TV Hindi pink

कोलकाता: अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई शूजित सरकार की थ्रिलर फिल्म ‘पिंक’ को दर्शकों से काफी प्रशंसा हासिल हो रही है। फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू, क्रीती कुलहारी और एंड्रिय तारियांग भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई हैं। शिलांग की संगीतकार एंड्रिया तारियांग को लेकर शूजित का कहना है कि एंड्रिया के बिना फिल्म 'पिंक' अधूरी है।

इसे भी पढ़े:-

उन्होंने कहा कि फिल्म में एंड्रिया को शामिल करने का निर्णय सोच-समझ कर लिया गया। वह फिल्म के माध्यम से पूर्वोतर भारत के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाना चाहते थे। शूजित ने रोनी लाहिरी के साथ इस फिल्म का सह-निर्माण किया है। उन्होंने कहा, "रोनी शिलांग से हैं। मैं दिल्ली में ही पला-बढ़ा हूं, लेकिन मेरे बहुत सारे दोस्त पूर्वोत्तर भारत से हैं।"

pink

उन्होंने कहा, "हम फिल्म में तीन महिला किरदारों में एक पूर्वात्तर भारतीय किरदार चाहते थे। इस बारे में मैंने और रोनी ने निर्देशक को सलाह दी कि पूर्वोत्तर भारतीय किरदार के बिना फिल्म कास्ट अधूरा है। हम फिल्म 'पिंक' के माध्यम से भारत और अन्य भागों में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाना चाहते थे।"

एंड्रिया फिल्म के मुख्य तीन महिला किरदारों में से एक है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुलहरि मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News