A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इरफान की ‘हिन्दी मीडियम’ देख बचपन की यादों में खोए श्रेयस, किया ये खुलासा

इरफान की ‘हिन्दी मीडियम’ देख बचपन की यादों में खोए श्रेयस, किया ये खुलासा

इरफान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'हिंदी मीडियम' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने बचपन की कुछ बातों को याद करते हुए...

shreyas- India TV Hindi shreyas

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'हिंदी मीडियम' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने बचपन की कुछ बातों को याद करते हुए बताया कि बचपन के दिनों में वह अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों के बीच बाहरी जैसा महसूस करते थे क्योंकि उनके सहपाठी अंग्रेजी में काफी निपुण थे। लेकिन जब वह बड़े हुए तो उनकी यह हीनभावना खुद ही दूर हो गई।

इरफान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर द्वारा अभिनीत 'हिंदी मीडियम' में शिक्षा प्रणाली के हिंदी व अंग्रेजी के बीच के बंटवारे को दर्शाया गया है। फिल्म में इरफान के अभिनय की प्रशंसा करते हुए श्रेयस ने गुरुवार को यहां कहा, "इरफान खान लगातार अद्भुत फिल्में कर रहे हैं और जब वह किसी फिल्म में अभिनय करते हैं तो उसे अपनेआप एक अच्छी फिल्म माना जाता है। हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। अपने देश की भाषा बोलने में हमें कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "बचपन में जब दूसरे बच्चे अंग्रेजी में बोलते थे तो मुझे बाहरी जैसा महसूस होता था। लेकिन जब बड़े होने के साथ आपको यह अहसास होता है कि भाषा को लेकर ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। आज की पीढ़ी को इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है। वे अपनी भाषा को लेकर अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं।" अपनी आगामी फिल्मों के बारे में श्रेयस ने कहा, "मैं 'पोस्टर बॉयज' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अभिनय और निर्देशन कर रहा हूं। इसके साथ में 'गोलमाल अगेन' में भी काम कर रहा हूं।" रीमा लागू के निधन पर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- मैंने फिर मां को खो दिया

Latest Bollywood News