A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अपनी खूबसूरती का जादू चलाने वालीं अभिनेत्री अब दिखने लगी हैं ऐसी, कर रही हैं ये काम, बी ग्रेड फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

अपनी खूबसूरती का जादू चलाने वालीं अभिनेत्री अब दिखने लगी हैं ऐसी, कर रही हैं ये काम, बी ग्रेड फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

सोनू वालिया ने एक वक्त में दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा था। 19 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर से उनकी सभी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। वर्ष 1985 में मिस इंडिया का खिताब हासिल कर सोनू ने इंडस्ट्री में एंट्री की।

Sonu Walia- India TV Hindi Sonu Walia

नई दिल्ली: गुजरे जमाने की खूबसूरत अदाकारा सोनू वालिया ने एक वक्त में दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा था। 19 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर से उनकी सभी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। वर्ष 1985 में मिस इंडिया का खिताब हासिल कर सोनू ने इंडस्ट्री में एंट्री की। वह एक ऐसा दौर था जब मिस इंडिया का खिताब ही आपको इंडस्ट्री में जगह दिलाने के लिए काफी होता था। इसके बाद से ही सोनू को लगातार कई फिल्मों को ऑफर्स मिलने लगे। उन्होंने वर्ष 1988 में आई फिल्म 'आकर्षण' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में सोनू ने एक झरने के किनारे ऐसे बोल्ड सीन्स दिए एक जिसके बाद पूरे फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों में भी हलचल मच गई। उस समय इस तरह से सीन्स देना अपने आप में एक बड़ी बात थी।

लेकिन यह सोनू का आत्मविश्वास ही था कि उन्होंने इस तरह के सीन्स को भी बेहद सरलता के साथ बखूबी पर्दे पर उतारा। सोनू पत्रकारिता की स्टूडेंट रह चुकी हैं। मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने से पहले वह मॉडलिंग भी किया करती थीं। हालांकि सोनू को खास पहचान फिल्म 'खून भरी मांग' से हासिल हुई। राकेश रोशन की इस फिल्म में रेखा को मुख्य किरदार के रूप में देखा गया था, लेकिन फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए सोनू को नवाजा गया। इस फिल्म के बाद सोनू को 'खेल', 'स्वर्ग जैसा घर', 'आरक्षण', 'अपना देश पराए लोग', 'तूफान', 'क्लर्क', 'महासंग्राम', 'हातिमताई', 'तेजा' और 'नम्बरी आदमी' जैसी दर्जनों फिल्में दीं। लेकि सोनू को वह पहली वाली सफलता नहीं मिल पाई।

इसके बाद उनकी जिंदगी में एक मोड़ ऐसा भी आया जब उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों की ओर रुख कर लिया। लेकिन कुछ वक्त के बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया और एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर अपने परिवार में व्यस्त हो गईं। हालांकि वर्ष 2010 में किडनी में खराबी के कारण उनका निधन हो गया। इसके कुछ वक्त के बाद सोनू ने एक फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी भी है। फिलहाल सोनू मुंबई में ही हैं और टीवी प्रोडक्शन के लिए काम करती हैं।

Latest Bollywood News