A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मॉम' की रिलीज डेट में छिपा है श्रीदेवी के लिए ये खास तोहफा

'मॉम' की रिलीज डेट में छिपा है श्रीदेवी के लिए ये खास तोहफा

श्रीदेवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मॉम’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन श्रीदेवी की यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज होगी। बोमी कपूर का कहना है कि...

sridevi- India TV Hindi sridevi

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मॉम’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन श्रीदेवी की यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का कहना है कि, "भारत के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक श्रीदेवी ने फिल्म उद्योग में 50 वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया है और उनके काफी प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसक उत्सुकता से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, विशेष रूप से दक्षिण के वितरक भी उनकी फिल्मों का समर्थन कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "जब से फिल्म का टीजर जारी हुआ है, तब से ऑनलाइन वितरक इसकी मांग कर रहे हैं और दक्षिण की भाषाओं में डब होने वाली फिल्म की मांग करने वाले निर्माताओं ने कई अनुरोध भेजे हैं।" बयान के मुताबिक, 'मॉम' श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है और इस साल श्रीदेवी फिल्म करियर के 50 वर्ष भी पूरे कर रही हैं। तो क्या सोनम कपूर लेना चाहतीं अमिताभ बच्चन की जगह?

एक विशेष संकेत के रूप में, उनके निर्माता-पति ने उसी दिन 7 जुलाई को फिल्म जारी करने का फैसला किया है। इस दिन 1967 में उनकी 'कंदन करुनई' रिलीज हुई थी। जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और रवि उदयवार द्वारा निर्देशित 'मॉम' में श्रीदेवी के अलावा अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाएं निभआत हुए नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News