A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुभाष घई ने गलती से किया संजय दत्त की बायोपिक के नाम का खुलासा, जानिए क्या है फिल्म का नाम?

सुभाष घई ने गलती से किया संजय दत्त की बायोपिक के नाम का खुलासा, जानिए क्या है फिल्म का नाम?

फिल्म मेकर्स ने अभी तक नाम पर सस्पेंस रखा था लेकिन सुभाष घई ने इस सस्पेंस से पर्दा हटा दिया है। 

संजय दत्त-रणबीर कपूर- India TV Hindi संजय दत्त-रणबीर कपूर

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म जो संजय दत्त की बायोपिक है वो कई दिनों से चर्चा में है। फिल्म एक ऐसे अभिनेता की जिंदगी पर है, जिसकी लाइफ कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी रही है। कभी 3 शादी को लेकर तो कभी अफेयर्स को लेकर, कभी ड्रग्स और कभी अंडरवर्ल्ड की वजह से। सभी की नजर इस फिल्म पर है। फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं। लोग अभी तक इसे दत्त बायोपिक नाम से संबोधित कर रहे थे, लेकिन सुभाष घई के अनजाने में किए एक ट्वीट के बाद फिल्म के नाम का खुलासा हो गया।

फिल्म मेकर्स ने अभी तक नाम पर सस्पेंस रखा था लेकिन सुभाष घई ने इस सस्पेंस से पर्दा हटा दिया है। फिल्म का टीजर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। आज आईपीएल मैच के दौरान टीजर रिलीज होगा। सुभाष घई ने फिल्म का टीजर पहले ही देख लिया और टीजर की तारीफ करते हुए उन्होंने फिल्म का नाम भी रिवील कर दिया।

सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा-  “मैं फिल्म के टीजर की तारीफ करते नहीं थक रहा। फिल्म संजू का निर्देशन मेरे पसंदीदा निर्देशक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट की है। अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म में अभिनय किया है। यह फिल्म संजय दत्त पर बेस्ड है। मैंने फिल्म का टीजर कल देखा।

सुभाष के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि फिल्म का नाम ‘संजू’ होगा।

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी यह फिल्म 29 जून को रिलीज होनी है। फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। फिल्म में दीया मिर्जा, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा अहम किरदारों में हैं।

Latest Bollywood News