A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सिर्फ इस शर्त पर ही ‘ताल 2’ बनाएंगे सुभाष घई

सिर्फ इस शर्त पर ही ‘ताल 2’ बनाएंगे सुभाष घई

वर्ष 1999 में आई सुभाष घई की फिल्म 'ताल' ने दर्शकों के दिलों पर एक ही जादू चलाया था। हालांकि पिछले दिनों इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काफी चर्चा बनी ही थी। लेकिन दूसरे ‘ताल 2’ के लिए सुभाष घई ने एक शर्त रख दी है उनका कहना है कि...

taal- India TV Hindi taal

मुंबई: ऐश्वर्या राय बचच्न और अक्षय खन्ना और अनिल कपूर के अभिनय से सजी वर्ष 1999 में आई सुभाष घई की फिल्म 'ताल' ने दर्शकों के दिलों पर एक ही जादू चलाया था। हालांकि पिछले दिनों इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काफी चर्चा बनी ही थी। लेकिन दूसरे ‘ताल 2’ के लिए सुभाष घई ने एक शर्त रख दी है उनका कहना है कि जब तक उन्हें फिल्म 'ताल' के दूसरे भाग के लिए पहले भाग से भी उम्दा कहानी नहीं मिल जाती तब तक वह इसे नहीं बनाएंगे।

घई ने कहा, "अधिकांश फिल्म निर्माता अपनी पिछली फिल्मों की सफलता को भुनाते हैं। अगर फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की कहानी से बेहतर है तो उसे बनाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन अगर कोई अच्छी कहानी के बिना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए फिल्म बनाता है तो यह दर्शकों को साथ धोखा है और मार्केटिंग का हथकंडा है। मैं 'ताल-2' तभी बनाऊंगा, जब मुझे 'ताल' से भी बेहतर कहानी मिलेगी।"

उन्होंने कहा कि उनके इर्द-गिर्द मौजूद लोग उन्हें फिल्में बनाने के लिए कहते रहते हैं, लेकिन जब तक वह पटकथा से संतुष्ट नहीं हो जाते इसे खुद लिखते रहते हैं। फिल्मकार कहते हैं कि वह नए विषय के साथ फिल्म बानने की कोशिश करते हैं, और इसे बेहतरीन बनाने के लिए पूरा प्रयास करते हैं। घई ने रविवार को ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म 'ताल' की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने ही इसका आयोजन किया, जिसमें ए.आर.रहमान, सुखविंदर सिंह और श्यामक डावर भी शामिल हुए।

फिल्म की स्क्रीनिंग रखने का कारण पूछने पर घई ने कहा, "अब हम 'ताल' को युवा दर्शकों को दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इसे बड़े पर्दे पर नहीं देखा है। 'ताल', 'शोले', और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्में दर्शकों को खास अनुभव देती हैं। इसलिए हमने हर रविवार को इस सिनेमा हॉल (न्यू एक्सेलसियॉर) में फिल्में दिखाने का फैसला किया है।"

Latest Bollywood News