A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 16 साल की हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’, पढ़िए सनी देओल के 'घायल' कर देने वाले डायलॉग्स

16 साल की हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’, पढ़िए सनी देओल के 'घायल' कर देने वाले डायलॉग्स

साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर रिलीज हुई थी। फिल्म ने उस वक्त जो जादू चलाया था वो आज भी बरकरार है।

ये मज़दूर का हाथ है...- India TV Hindi ये मज़दूर का हाथ है कात्या

नई दिल्ली: आज चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुकाबला कौन जीतेगा? दोनों ही मुल्कों के लोग अपने देश की जीत के लिए दुआ-प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला साल 2001 में भी हुआ था। बस ये टक्कर जरा फिल्मी थी। जी हां, साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर रिलीज हुई थी। फिल्म ने उस वक्त जो जादू चलाया था वो आज भी बरकरार है। आज भी लोग सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन और दमदार डायलॉग्स पर तालियां बजाते हैं।

​'गदर: एक प्रेम कथा' की रिलीज को 16 साल पूरे,'बाहुबली 2'  से भी ज्यादा कमाई की थी फिल्म ने

15 जून 2001 को रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा की रिलीज को 16 साल हो गए हैं। लेकिन फिल्म में बोले गए सनी देओल के डायलॉग आज भी सुपरहिट हैं। आज भी जब कोई सनी देओल की नकल करता है तो गदर का डायलॉग जरूर बोलता है। सिर्फ गदर ही नहीं बहुत सारी ऐसी फिल्मे है जिसमें सनी देओल के बोले डायलॉग सुपरहिट हैं। आइए कुछ ऐसे ही डायलॉग पढ़ते हैं।

sunny

अशरफ अली! आपका पाकिस्तान ज़िंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज़ नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा! बस बहुत हो गया।  (गदरएक प्रेम कथा)

ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है ना... तो आदमी उठता नहीं... उठ जाता है। (गोविंद, दामिनी)

उतारकर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंतराय का पट्‌टा अपने गले में।  (अजय मेहरा, घायल)

आगे भी पढ़ें

Latest Bollywood News