A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ और महेश भट्ट को भेजा गया समन

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ और महेश भट्ट को भेजा गया समन

सुशांत सिंह राजपूत खुदकशी केस में मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता को समन भेजा गया है।

mahesh bhatt- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MAHESHBHATT_1948 महेश भट्ट

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस केस में मुंबई पुलिस जांच में लगी हुई है। अभी तक परिवार, दोस्तों के सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अब मुंबई पुलिस इस केस में महेश भट्ट और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता को समन भेजा है।

मुंबई पुलिस ने 27 जुलाई को महेश भट्ट को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता को भी समन भेजा गया है। धर्मा प्रोडक्शन की टीम ने इंडिया टीवी से बात की। टीम ने  इस बात की पुष्टि की समन अपूर्वा मेहता को आया है, करण के मैनेजर को नहीं।

इंडिया टीवी ने जब अपूर्वा मेहता से अपना बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन कब आएंगे पूछा तो उन्होंने जवाब दिया मंगलवार(28 जुलाई) को।

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में 40 से भी ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। शेखर कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा और रूमी जाफरी जैसे बड़े नाम अपना बयान पहले ही दर्ज कर चुके हैं। साथ ही इंडस्ट्री की एक बड़ी अभिनेत्री के पास समन जा चुका है जिसकी पुष्टि उनके वकील ने कर दी है। अब बारी है करण जौहर की जो पहले से ही सवालों के घेरे में है।

Latest Bollywood News