A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुष्मिता सेन सालों बाद स्क्रीन पर कर रही हैं वापसी, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा शो 'आर्या'

सुष्मिता सेन सालों बाद स्क्रीन पर कर रही हैं वापसी, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा शो 'आर्या'

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं सुष्मिता सेन- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @SUSHMITASEN47 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सालों बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। लॉकडाउन से पहले उनकी वेब सीरीज आर्या की शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन कुछ काम बाकी रह गया था। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि वो आर्या से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। ये शो डिज्नी+हॉटस्टार पर लॉन्च होगा। 

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की वेब सीरीज को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस ने शो में अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी वजह से.. मैं हूं। आपने बुलाया और हम चले आए.. हॉटस्टार स्पेशल प्रस्तुत करता है.. आर्या.. जल्द ही।'

बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने से इसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसकी कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें सुष्मिता मुख्य किरदार में हैं।

बॉलीवुड में सुष्मिता आखिरी बार अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आई थीं जिसमें अनिल कपूर, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और कंगना रनौत जैसे सितारें थे। साल 2015 में सुष्मिता, बंगाली फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News