A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान ने दिखाई दरियादिली, लीवर की बीमारी से जूझ रहे बच्चे को दी 2 लाख की मदद

सलमान खान ने दिखाई दरियादिली, लीवर की बीमारी से जूझ रहे बच्चे को दी 2 लाख की मदद

सलमान खान हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं और इस बात में भी कोई शक नहीं है क्योंकि सलमान की एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा ही आगे रहती है।

salman khan- India TV Hindi Image Source : PTI salman khan

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं और इस बात में भी कोई शक नहीं है क्योंकि सलमान की एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा ही आगे रहती है, खासतौर से उन बच्चों के लिए जो किसी गंभीर बिमारी से झूझ रहे हैं। सलमान खान ने एक बार फिर दिलदारी दिखाते हुए ठाणे के राकेश नामक दो साल के एक बच्चे की मदद की और यह साबित कर दिया कि इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती।

​ट्यूबलाइट ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी

मुंबई के ठाणे में रहने वाले राकेश के पिता का कहना है कि उनका बच्चा लीवर की बीमारी से पीड़ित है और बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 12 लाख रुपयों की जरूरत थी, जिसके लिए उनके पास पूरे पैसे नहीं थे। इस कारण उसके परिवार ने सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन में अर्जी लगाई थी। परिवार ने सोचा की इस ट्रस्ट से उन्हें कम से कम 1 लाथ रूपए की राशि मिलेगी, लेकिन बीइंग ह्मून ट्रस्ट ने उन्हें पूरे 2 लाख रुपए की मदद की। उन्होंने बताया कि हमें लगभग 5 लाख रुपए 'टाटा चैरिटेबल ट्रस्ट' से मिले हैं और 3 लाख रुपए 'मुख्यमंत्री ट्रस्ट' से मिलें हैं और अब हम 12 लाख के टारगेट के काफी करीब हैं।

​ट्यूबलाइट के प्रचार के लिए सलमान ने छेड़ा भारत-पाकिस्तान का मुद्दा? 

राकेश के पिता ने कहा की मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने हमारी मदद की और मुझे नहीं पता था कि मुझे सही में बीइंग ह्यूमन से मदद मिलेगी लेकिन उन्होंने हमारी जल्दी मदद की। फिल्हाल राकेश का परिवार मदद से खुश है और जल्द से जल्द राकेश के ठीक होने की कामना कर रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान की यह दरियादिली समाज को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए संदेश देती है।  

इस डर से पाकिस्तान में नहीं रिलीज हो रही है ट्यूबलाइट 

Latest Bollywood News