A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ट्विंकल खन्ना ने दी करण जौहर को ऐसी सलाह, जवाब ने कर दिया हैरान

ट्विंकल खन्ना ने दी करण जौहर को ऐसी सलाह, जवाब ने कर दिया हैरान

ट्विंकल खन्ना आज एक सफल लेखिका बन चुकी हैं। ट्विंकल और फिल्मकार करण जौहर की दोस्ती से आज हर कोई परिचित है। करण जौहर तो कई बार इस बात का भी इजहार कर चुके हैं कि ट्विंकल उनका पहली प्यार हैं। हाल ही में ट्विंकल ने...

karan twinkle- India TV Hindi karan twinkle

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकीं ट्विंकल खन्ना आज एक सफल लेखिका बन चुकी हैं। ट्विंकल और फिल्मकार करण जौहर की दोस्ती से आज हर कोई परिचित है। करण जौहर तो कई बार इस बात का भी इजहार कर चुके हैं कि ट्विंकल उनका पहली प्यार हैं। हाल ही में ट्विंकल ने अपने करीबी दोस्त करण के सामने एक इच्छा जाहिर की है। दरअसल उन्होंने कहा है कि उन्हें साल 2010 की मशहूर फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाना चाहिए और इसका नाम ‘माय नेम इज खन्ना’ रखना चाहिए।

ट्विंकल ने मजाक में कहा कि जौहर अगर शाहरुख खान अभिनित फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाते हैं तो वह इस फिल्म के साथ वापसी करेंगी। इस मजाक की शुरुआत उस समय हुई जब करण जौहर ने ट्विंकल के एक मोबाइल फोन वाले विज्ञापन के लुक की तारीफ की। करण ने ट्विटर पर लिखा था, “आपने अपने शब्दों से धमाल मचाया और अब कैमरे के सामने भी प्रदर्शन दमदार।“

इस पर ट्विंकल ने ट्वीट किया, “अब आप मुझसे प्रभावित हैं तो क्या मैं आपको ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाने की सलाह दे सकती हूं। इसमें दो शब्द और जोड़ लेना और इसका नाम ‘माय नेम इज खन्ना’ रखना और फिल्म में मुझे काम देना।“

इस पर करण ने कहा, “डार्लिंग आपने मेरे पहले ऑफर को ठुकरा दिया था और अब मैं हमेशा के लिए इसके लिए दुखी हूं।“ बता दें कि ट्विंकल ने करण के निर्देशन की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने से इनकार कर दिया था।

Latest Bollywood News