A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमूल ने की सेंसर बोर्ड की खिचाई, 'उड़ता पंजाब' को कहा 'लड़ता पहलाज'

अमूल ने की सेंसर बोर्ड की खिचाई, 'उड़ता पंजाब' को कहा 'लड़ता पहलाज'

भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल ने भी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर चुटकी ली है। अमूल को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने 'उड़ता पंजाब' की सेंसरशिप से संबंधित विवाद पर एक विशेष पोस्टर विज्ञापन निकाला है।

udta- India TV Hindi udta

मुंबई: ‘उड़ता पंजाब के लेकर पिछले काफी वक्त से विवाद चला रहा है। जहां एक तरफ बॉलीवुड हस्तियां सामने आकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ बोल रहे हैं वहीं भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल ने भी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर चुटकी ली है।  देश की प्रासंगिक घटनाओं पर समय-समय पर विशाल पोस्टर विज्ञापनों से गुदगुदाने वाले भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने अब 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के बीच चल रही खींचतान पर व्यंग्य करते हुए सबका ध्यान खींचा है। अमूल को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने 'उड़ता पंजाब' की सेंसरशिप से संबंधित विवाद पर एक विशेष पोस्टर विज्ञापन निकाला है।

इसे भी पढ़े:- पहलाज निहलानी पड़े मुश्किल में, पद से हटाने की हुई मांग

आमिर खान भी ‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में आए सामने, सेंसर बोर्ड के लिए कही ये बात

'उड़ता पंजाब' से है पहलाज निलहानी का भी कनेक्शन, जानिए कैसे?

'उड़ता पंजाब' केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष निहलानी द्वारा इसमें 89 कट लगाने का फरमान सुनाने के बाद से सुर्खियों में है। निहलानी ने फिल्म के निर्माताओं से इसमें कट लगाने को कहा है, जिनमें से एक अनुराग कश्यप भी हैं।

अमूल ने अपने नए पोस्टर विज्ञापन में 'टॉमी सिंह' (फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार), एक डॉक्टर (करीना कपूर), एक पुलिसकर्मी (दिलजीत दोसांझ), एक गरीब बिहारी मजदूर (आलिया भट्ट) और अमूल गर्ल पर आधारित कार्टून दिखाया है।

ये सभी कार्टून किरदार विज्ञापन में मौजूद एक बड़ी सी कैंची को देख उलझे नजर आ रहे हैं। यह कैंची यकीनन फिल्म से कुछ दृश्य काटने की मांग करने वाले सेंसर बोर्ड का सांकेतिक रूप है। विज्ञापन पर अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में 'लड़ता पहलाज' लिखा है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Latest Bollywood News