A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मेरे लिए केवल राष्ट्रीय पुरस्कार महत्वपूर्ण: विशाल भारद्वाज

मेरे लिए केवल राष्ट्रीय पुरस्कार महत्वपूर्ण: विशाल भारद्वाज

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 'तलवार' के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक (रूपांतरित) का पुरस्कार जीता है। भारद्वाज ने कहा कि केवल यही पुरस्कार है जो उनके लिए महत्वपूर्ण है।

Vishal Bhardwaj- India TV Hindi Vishal Bhardwaj

नई दिल्ली: फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 'तलवार' के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक (रूपांतरित) का पुरस्कार जीता है। भारद्वाज ने कहा कि केवल यही पुरस्कार है जो उनके लिए महत्वपूर्ण है। भारद्वाज पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विज्ञान भवन में मौजूद थे।

उन्होंने कहा, "मेरे लिए केवल राष्ट्रीय पुरस्कार ही महत्वपूर्ण है। इसे पाकर अद्भुत महसूस हो रहा है, क्योंकि आप इसी दिन के लिए इतनी मेहनत करते हैं।"

भारद्वाज को इससे पहले 2015 में अपनी फिल्म 'हैदर' के लिए भी सर्वश्रेष्ठ पटकथा का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। मेघना गुलजार निर्देशित 'तलवार' साल 2008 में नोएडा में हुए दोहरे हत्याकांड पर आधारित है।

Latest Bollywood News