A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी के बायोपिक की शूटिंग गुजरात में की शुरू, देखें तस्वीर

विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी के बायोपिक की शूटिंग गुजरात में की शुरू, देखें तस्वीर

विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Vivek Oberoi starts shooting for PM Narendra Modi biopic in Gujarat- India TV Hindi Vivek Oberoi starts shooting for PM Narendra Modi biopic in Gujarat

विवेक ओबेरॉय ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग शुरू कर दी है। बायोपिक के सेट से एक तस्वीर जारी की गई, जिसमें निर्माता संदीप सिंह, निर्देशक उमंग कुमार और विवेक सेट पर क्लैपरबोर्ड पकड़े हुए नजर आए। उमंग कुमार मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।

फिल्म में विवेक पीएम मोदी की भूमिका में हैं। उनके साथ बोमन ईरानी और दर्शन कुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बायोपिक में मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने की यात्रा से रूबरू कराया जाएगा।

'पीएम नरेंद्र मोदी'का पोस्टर इस महीने की शुरुआत में 23 भाषाओं में जारी हुआ था। इसकी टैगलाइन रखी गई 'देश भक्ति ही मेरी शक्ति है'। पोस्टर लॉन्च के दौरान विवेक ने कहा था कि वह आशा कर रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक वह एक बेहतर इंसान बन जाएंगे।

फिल्म की शूटिंग गुजरात और देश के भीतर के स्थानों में बड़े पैमाने पर की जाएगी। फिल्म का सह-निर्माण सुरेश और सुरेश ओबेरॉय कर रहे हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

'इश्क' की शूटिंग के दौरान आमिर खान-जूही चावला में हो गई थी लड़ाई, 7 साल बातचीत थी बंद

Manikarnika Collection: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' की कमाई 40 करोड़ के पार

कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं अनिल कपूर, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी

Latest Bollywood News