A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानें, ‘रईस’ के निर्देशक ने क्यों कहा, 'हमने माहिरा खान के साथ गलत किया'

जानें, ‘रईस’ के निर्देशक ने क्यों कहा, 'हमने माहिरा खान के साथ गलत किया'

भारत में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर कुछ समूहों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार नहीं कर पाई थीं...

Shah Rukh and Mahira | Raees- India TV Hindi Shah Rukh and Mahira | Raees

मुंबई: वर्ष 2017 की फिल्म 'रईस' में माहिरा खान का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने कहा कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ गलत किया। हाल ही में माहिरा खान ने इस बारे में दुबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में बात की। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ बेहद शानदार रहा। हम सबसे से कहीं बढ़कर हमारी फिल्म थी, जिसने हमें एक सूत्र में पिरोया। फिल्म को रिलीज की जरूरत थी, इसने अच्छा प्रदर्शन किया।’

राहुल ढोलकिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर माहिरा के इस साक्षात्कार का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे। हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है, दुश्मन नहीं। हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे। ये गलत था। माहिरा आप बेमिसाल हो, रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।’ माहिरा पिछले साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिग के लिए भारत आई थीं।

हालांकि, भारत में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर कुछ समूहों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार नहीं कर पाई थीं। 'रईस' 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में माहिरा और शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी, अतुल कुलकर्णी, नरेंद्र झा और जीशान अय्यूब ने यादगार भूमिकाएं अदा की थीं।

Latest Bollywood News