A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अपनी इस बात को लेकर यामी गौतम को हुआ खुद पर गर्व

अपनी इस बात को लेकर यामी गौतम को हुआ खुद पर गर्व

यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल के बाद आखिर अपनी दर्शकों के बीच अपनी पहचान हासिल कर ही ली है। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली यामी ने हिन्दी सिनेमा में भी कई शानदार किरदारों को पर्दे पर उतारा है। यामी का कहना है कि...

yami- India TV Hindi yami

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल के बाद आखिर अपनी दर्शकों के बीच अपनी पहचान हासिल कर ही ली है। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली यामी ने हिन्दी सिनेमा में भी कई शानदार किरदारों को पर्दे पर उतारा है। यामी का कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात रही कि उनका फिल्म उद्योग में कोई गॉडफादर नहीं रहा है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बुधवार को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए महिलाओं को उपलब्धि पुरस्कार दिया गया। इस समारोह में यामी को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान जब यामी से पूछा गया कि इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद वह क्या महसूस करती हैं, तो अभिनेत्री ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे अंदर अपने दम तक इस मुकाम तक पहुंचाने की गर्व की भावना भरता है, क्योंकि मेरा यहां कोई गॉडफादर नहीं है और मैं मुंबई से नहीं हूं।" यामी ने कहा कि उन्होंने अभी अपने करियर की शुरुआत की है और उन्हें लंबा रास्ता तय करता है।

उन्होंने कहा, "यह विशेष लग रहा है। यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया जाना बहुत बड़ी बात है। अभी मुझे बहुत कुछ करना है, क्योंकि मैंने अभी अपना सफर शुरू किया है। इस तरह के सम्मान से कड़ी मेहनत करने और अधिक हासिल करने का प्रोत्साहन मिलता है।" यामी पिछली बार 'सरकार 3' में अन्नू करकरे का किरदार निभाती हुई नजर आई थीं। (...जब न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ ये अजीब हादसा)

Latest Bollywood News