A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'जीरो' से सेंसर बोर्ड ने इन 6 शब्दों को को करवाया म्यूट, चिंपैजी का नाम 'दिया' करवाया

'जीरो' से सेंसर बोर्ड ने इन 6 शब्दों को को करवाया म्यूट, चिंपैजी का नाम 'दिया' करवाया

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

<p>zero movie</p>- India TV Hindi zero movie

Zero Movie: आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ इस शुक्रवार 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को CBFC (Central Board Of Film Certification) ने U/A सर्टिफिकेट (Unrestricted Public Exhibition-But With Parental Guidance) दिया है।

जीरो मूवी की लंबाई 164 मिनट और 15 सेकंड यानी 2 घंटे 44 मिनट और 15 सेकंड की है। इस फिल्म से 6 शब्दों को म्यूट या फिर रिप्लेस करने को कहा गया है।

zero movie

एक दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में मंकी के नाम को दिया करने का कहा गया है। अगर आप टाइमिंग ध्यान से देखेंगे तो साफ पता चलेगा कि सेकंड हाफ में चिंपैजी की एंट्री होगी।

जीरो की ड्यूरेशन की बात की जाए तो यह आनंद एल रॉय  की सबसे लंबी फिल्म है। इससे पहले उनके निर्देशन में बनी फिल्म रांझणा 2 घंटे 11 मिनट की थी, तनु वेड्स मनु 1 घंटे 59 मिनट की थी और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 1 घंटे 8 मिनट की थी। जीरो फिल्म की ड्यूरेशन 2 घंटे 44 मिनट 15 सेकंड है।

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-

दुबई से आया शाहरुख खान की फिल्म जीरो का पहला रिव्यू

मुंबई को मेरठ बनाने के लिए आनंद एल रॉय ने किया यह काम

जानिए क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की फिल्म जीरो

शाहरुख खान की फिल्म जीरो से जुड़ी हर खबर

Latest Bollywood News