क्राइम थ्रिलर की बाप निकली ये फिल्म, जिसका एक्शन देख खुला रह जाएगा मुंह, हर सीन है जबरदस्त
'केजीएफ' और 'लियो' जैसी एक्शन-थ्रिलर की तलाश में है तो साउथ की ये हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म को विजय कार्तिकेया ने डायरेक्ट किया और इसे किच्चा क्रिएशन्स और सत्य ज्योति फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

साउथ सिनेमा की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म आपके वीकेंड की बेस्ट चॉइस साबित हो सकती है, जिसमें आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। ये साउथ की वो फिल्म है, जिसकी कहानी आपको पूरे 2 घंटे 24 मिनट तक स्क्रीन से बंदे रखेंगी। थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस से भरी ये फिल्म अपने एक्शन की वजह से जबरदस्त चर्चा में रही है। 'धुरंधर' में जिस तरह बॉम्ब ब्लास्ट, मारपीट से लेकर खतरनाक खून खराबा देखने को मिला। उसी तरह ये फिल्म भी एक्शन से भरपूर है। हम बात कर रहे हैं, कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मार्क' की, जो थिएटर में रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी है। इस फिल्म का हर एक्शन सीन 'केजीएफ' और 'लियो' जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देता है।
2025 की धांसू एक्शन-थ्रिलर फिल्म
अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले सुदीप ने 'मार्क' से तहलका मचा दिया है। 'मार्क' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे विजय कार्तिकेय ने डायरेक्ट और लिखा है। फिल्म में सुदीप लीड रोल में हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी 23 जनवरी को जिओ हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है। अब कई दर्शक यह जानने के लिए बेताब हैं कि वे इस फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं। 'मार्क' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर है जो सस्पेंस, इमोशन और स्टाइलिश एक्शन का मिश्रण है। यह फिल्म पॉलिटिकल साजिश और भ्रष्टाचार, विजिलेंट जस्टिस और लॉ एनफोर्समेंट, पर्सनल दांव और हाई-ऑक्टेन एक्शन-सस्पेंस जैसे विषयों पर आधारित है।
सस्पेंड पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर की लड़ाई
फिल्म 'मार्क' में किच्चा सुदीप हैं और इसकी कहानी अजय मार्कंडेय (मार्क) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सस्पेंड पुलिस ऑफिसर है और 20 लापता बच्चों को बचाने की कोशिश करता है। अपनी इस कोशिश में वह ड्रग ट्रैफिकिंग, राजनीतिक भ्रष्टाचार और भद्रा नाम के एक बेरहम गैंगस्टर से जुड़ी एक बड़ी साजिश का खुलासा करता है। साथ ही खुद को बेगुनाह साबित करने और बेंगलुरु और कर्नाटक में प्रभावशाली नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश करता है।
दमदार कलाकारों की टोली
फिल्म में एसपी अजय मार्कंडेय के रूप में सुदीपा, आदिकेशव के रूप में शाइन टॉम चाको, भद्र के रोल में नवीन चंद्र, स्टीफन राज ने गुरु सोमसुंदरम और कैमियो रोल में निश्विका नायडू, संचना के किरदार में रोशनी प्रकाश, गोपालकृष्ण देशपांडे, महंतेश हीरेमथ, कृष्णा प्रिया, ड्रैगन मंजू और देव गिल भी शामिल हैं। इसका निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स और किच्चा क्रिएशन्स के बैनर तले टी जी त्यागराजन, सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा किया गया है।
ये भी पढे़ं-
Bigg Boss 16 फेम शिव ठाकरे ने शादी की अफवाहों पर किया रिएक्ट, बताया कब आएगी पत्नी
90s की टॉप एक्ट्रेस, जिसका अंडरवर्ल्ड से था नाता, बॉलीवुड छोड़ बन गई साध्वी, अब कैसा है हाल?