महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी सुबह निधन हो गया। वह बारामती जा रहे थे, जहां वह जिला परिषद चुनाव के लिए चार सभाओं को संबोधित करने वाले थे। इसी दौरान सुबह 8.45 पर उनका प्लेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और क्रैश हो गया, जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर की भी जान चली गई। अजित पवार का अंतिम संस्कार 29 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी हस्ती ने विमान हादसे में अपनी जान गंवाई है। उनसे पहले भी कई बड़ी हस्तियां प्लेन क्रैश में जान गंवा चुकी हैं, जिनमें कुछ फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं।
सूर्यवंशम फेम सौंदर्या का निधन
सूय्रवंशम फेम अभिनेत्री सौंदर्या की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी और इस दौरान उनकी उम्र मात्र 32 सल थी। सौंदर्या 17 अप्रैल 2004 को बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से करीमनगर जा रही थीं। जैसे ही उनके विमान ने उड़ान भरी, कुछ ही मिनट में प्लेन में आग गल गई और ये क्रैश हो गया। इस दौरान सौंदर्या 7 माह की प्रेग्नेंट थीं। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। सौंदर्या के साथ उनके भाई अमरनाथ और भाजपा कार्यकर्ता रमेश कदम भी उनके साथ इस प्लेन में मौजूद थे और पायलट जॉय फिलिप्स की भी इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी।
इंदर ठाकुर ने भी प्लेन क्रैश में गंवाई जान
'नदिया के पार' में सचिन पिलगांवकर के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले अभिनेता इंदर ठाकुर तो आपको याद ही होंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम ओमकार था। दुर्भाग्यवश इंदर ठाकुर ने भी बहुत ही कम उम्र में एक प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवा दी थी। इंदर ठाकुर 23 जून 1985 को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट 182 से लंदन जा रहे थे। इस विमान में हुए बम विस्फोट में इसमें सवार सभी 329 लोग मारे गए, जिनमें इंदर ठाकुर उनकी पत्नी प्रिया और बच्चा भी शामिल था। इस दौरान इंदर ठाकुर की उम्र 35 वर्ष थी।
रसना गर्ल तरुणी सचदेव
'रसना गर्ल' के नाम से मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी सचदेव ने भी प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवा दी थी। तरुणी ने अपने करियर में कुछ फिल्मों में भी काम किया, जिनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन स्टारर 'पा' भी शामिल है। उन्हें इस फिल्म ने खूब लोकप्रियता दिलाई। 14 मई 2012 को तरुणी ने नेपाल के जोमसोम एयरपोर्ट के नजदीक हुए प्लेनक्रैश में अपनी जान गंवा दी। 14 साल की तरुणी अपने बर्थडे पर मां के साथ विमान से यात्रा कर रही थीं, तभी ये विमान क्रैश हो गया और इसमें उनके साथ उनकी मां का भी निधन हो गया।
ये भी पढ़ेंः 'उन्होंने आजादी चुनी...' अरिजीत सिंह के संन्यास पर इस सिंगर ने जताई खुशी, खोलकर रख दी म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल
गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस में मची हलचल
Latest Bollywood News