A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बेटे अभिषेक ने जब ऐश्वर्या राय को किया प्रपोज, अमिताभ बच्चन ने होने वाली बहू से पूछा था ये सवाल

बेटे अभिषेक ने जब ऐश्वर्या राय को किया प्रपोज, अमिताभ बच्चन ने होने वाली बहू से पूछा था ये सवाल

बच्चन परिवार अपनी पर्सनल लाइफ को यूं तो लाइमलाइट से दूर रखता है, लेकिन अमिताभ बच्चन कई मौकों पर परिवार से जुड़ी बातें जरूर शेयर कर देते हैं। ऐसे ही एक बार बिग बी ने बताया था कि जब उनके बेटे अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था तो उन्होंने होने वाली बहू से क्या सवाल किया था।

Aishwarya Rai Bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@AMITABHBACHCHAN 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे ऐश्वर्या-अभिषेक

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे नामी कलाकारों में से हैं, जो इंडस्ट्री पर 5 दशक से भी ज्यादा समय से राज कर रहे हैं। सुपरस्टार ने 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था और आज भी लगातार काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या भी फिल्मी दुनिया के सबसे मशहूर सितारे और जोड़ियों में से एक हैं। अभिषेक बच्चन 2007 में ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और उन दिनों इस बिग फेट वेडिंग के खूब चर्चे हुए थे। दोनों की शादी को 18 साल हो चुके हैं और दोनों एक बेटी आराध्या के पेरेंट्स हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया तो अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री से एक सवाल पूछा था। क्या है वो सवाल चलिए बताते हैं।

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या से पूछा था ये सवाल

अमिताभ बच्चन ने कुछ साल पहले 'मिडडे' से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें अभिषेक को ऐश्वर्या के प्रस्ताव के बारे में पता चला और कैसे उन्होंने ऐश्वर्या का अपने घर में स्वागत किया। उन्होंने कहा था- 'मुझे न्यूयॉर्क से एक फोन आया, 'गुरू' के प्रीमियर के ठीक बाद। अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और तुरंत मुझे इसके बारे में बताया। अभिषेक और ऐश्वर्या एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। मैंने कहा, 'घर आओ।' मैंने ऐश्वर्या से पूछा कि क्या वो खुश हैं। उन्होंने हां कहा। इसके बाद हम उन्हें घर ले आए और कहा- ये आपका घर है। हमको क्या लेना देना है और कुछ से?'

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी, जिसे दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन यहां अपनी फिल्म 'मृत्युदाता' की लोकेशन देखने आए थे और अभिषेक भी उनके साथ मौजूद थे। वहीं ऐश्वर्या अपनी पहली हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान बॉबी देओल ने अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात कराई थी। लेकिन, तब दोनों के बीच एक फॉर्मल हाय-हेलो ही हुई थी।

'गुरु' के सेट पर शादी के लिए किया प्रपोज

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक-दूसरे को लगभग डेढ़ साल डेट किया और इसके बाद 2007 में 'गुरु' के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दोनों के परिवार की तरफ से भी इस रिश्ते को मंजूरी मिल गई, जिसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंध गए और शादी के 4 साल बाद नवंबर 2011 में दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का इस दुनिया में स्वागत किया। पिछले दिनों दोनों के रिश्ते में दरार की चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन कपल ने साफ कर दिया कि दोनों अब भी साथ हैं और अब अक्सर दोनों साथ दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ेंः 6 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर, जिसमें छुपा है 'धुरंधर' के जसकीरत सिंह रंगी का राज, फैंस ने ढूंढ निकाला कनेक्शन
Bigg Boss 19 के 5 सबसे बड़े विवाद, जिनसे घर में ही नहीं बाहर भी खड़ा हो गया बखेड़ा, TRP में भी दिखा असर

Latest Bollywood News