रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' दर्शकों के बीच दस्तक दे चुकी है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बेहद धमाकेदार शुरुआत की। रणवीर सिंह की फिल्म ने 2 ही दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने इस फिल्म के साथ एक और बात साबित कर दी है कि वह अब क्वालिटी एक्शन के किंग बन चुके हैं। रणवीर की फिल्म को लेकर शुरुआत में अनुमान लगाया जा रहा था कि ये स्पेशल फोर्स के जांबा कमांडो मेजर मोहित शर्मा की बायोपिक है, हालांकि बाद में मेकर्स ने ये साफ कर दिया कि ये उनकी बायोपिक नहीं है। इस बीच इस फिल्म को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है और नेटिजंस ने इसे 6 साल पहले आई 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' से जोड़ना शुरू कर दिया है और इसी के साथ फैंस ने सेकेंड पार्ट को लेकर अनुमान लगाना शुरू कर दिया है।
क्या है मामला?
दरअसल, फिल्म की रिलीज के साथ ही दर्शकों ने इसके किरदारों को गूगल करना शुरू कर दिया है। इसी बीच दर्शकों को विक्की कौशल स्टारर 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' भी याद आ गई, जो सच्ची घटना पर आधारित थी। वहीं 'धुरंधर' भी कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में कंधार हाईजैक से लेकर मुंबई अटैक तक की झलकियां देखने को मिलती हैं। धुरंधर के एंड के साथ ही मेकर्स ने दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है और साथ ही साथ डेट का भी खुलासा कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर धुरंधर के लीड किरदार जसकीरत सिंह रंगी (रणवीर सिंह द्वारा निभाया) को लेकर चर्चा चल रही है, जिसे लेकर फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि रणवीर के किरदार की पार्ट 2 में मौत हो जाएगी।
उरी और धुरंधर में कनेक्शन
सोशल मीडिया पर 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' की एक क्लिप वायरल हो रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। विक्की का किरदार विहान, भारतीय वायुसेना की पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर (कीर्ति कुल्हारी) से मिलता है, जिसके पति एक आर्मी अफसर थे और एक मिशन में शहीद हो चुके हैं और इस शहीद आर्मी अफसर का नाम जसकीरत सिंह रंगी है। दूसरी तरफ धुरंधर में रणवीर सिंह के किरदार का नाम भी जसकीरत सिंह रंगी ही है। ऐसे में नेटिजंस ने दावा करना शुरू कर दिया है कि रणवीर का किरदार वही है जो उरी में दिखाया गया था।
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
धुरंधर की बात की जाए तो ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। उनके साथ इस फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की फौज है, जिनमें आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार शामिल हैं। 'धुरंधर' में रणवीर का किरदार पाकिस्तान में हमजा अली मजारी बनकर एंट्री लेता है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 में आने वाला है।
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 19 के 5 सबसे बड़े विवाद, जिनसे घर में ही नहीं बाहर भी खड़ा हो गया बखेड़ा, TRP में भी दिखा असर