Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19 के 5 सबसे बड़े विवाद, जिनसे घर में ही नहीं बाहर भी खड़ा हो गया बखेड़ा, TRP में भी दिखा असर

Bigg Boss 19 के 5 सबसे बड़े विवाद, जिनसे घर में ही नहीं बाहर भी खड़ा हो गया बखेड़ा, TRP में भी दिखा असर

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले का दिन आ चुका है और इसी के साथ जल्दी ही शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इस बीच हम आपको इस सीजन के ऐसे 5 विवादों के बारे में बताते हैं, जिसकी घर के अंदर और बाहर दोनों जगह खूब चर्चा हुई।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 07, 2025 04:14 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 04:14 pm IST
bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY बिग बॉस 19

सलमान खान होस्टेड रियेलिटी शो बिग बॉस 19 अब खत्म होने को है, और इसी के साथ शो को इस सीजन का विनर भी मिलने वाला है। आज रात सलमान खान बिग बॉस 19 के विनर के नाम का ऐलान करेंगे। फिलहाल शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। अब टक्कर तान्या मत्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे के बीच है। आज सीजन के विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा। इस बीच नजर डालते हैं इस सीजन के उन 5 विवादों के बारे में, जिसे लेकर घरवालों को सलमान खान से जबरदस्त फटकार मिली और घर के बाहर भी इनकी खूब चर्चा रही। इन कॉन्ट्रोवर्सीज का असर शो की टीआरपी पर भी देखने को मिला। तो चलिए बताते हैं बिग बॉस 19 के 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में।

बिग बॉस 19 कॉन्ट्रोवर्सी नंबर 1: तान्या मित्तल की उम्र का विवाद

बिग बॉस 19 के एक ऑफिशियल एडवरटाइजिंग ग्राफ़िक में इस सीजन की सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक तान्या मित्तल के जन्म का साल 2000 बताया गया है, जिसके अनुसार तान्या अभी केवल 25 साल की ही हैं। हालांकि, उनके कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले, जिनसे पता चलता है कि तान्या का जन्म 27 सितंबर, 1995 को हुआ था। इसके अलावा, खुद तान्या ने भी घर के अंदर अपना 30वां जन्मदिन मनाया। ऐसे में उनकी उम्र को लेकर चर्चा बनी रही

बिग बॉस 19 कॉन्ट्रोवर्सी नंबर 2: अमाल मलिक ने छीनी फरहाना भट्ट की खाने की प्लेट

एक टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी के घर से आई चिट्ठी शेडर में डालकर फाड़ दी, जिसके बाद पूरा घर उनके खिलाफ हो गया। इसी दौरान सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने फरहाना के खाने की प्लेट डाइनिंग टेबल से फेंक दी और फिर ये प्लेट तोड़ दी। बाद में, वीकेंड का वार के दौरान, सलमान खान ने अमाल को फटकार लगाई और यहां तक कि उनके पिता डब्बू मलिक भी अपने बेटे को चेतावनी देने के लिए शो पर आए।

बिग बॉस 19 कॉन्ट्रोवर्सी नंबर 3: अभिषेक बजाज पर पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल के आरोप

अभिषेक बजाज शो के दौरान लगातार चर्चा में बने रहे। शो की को-कंटेस्टेंट अशनूर कौर के साथ बढ़ती नज़दीकियों पर होस्ट सलमान खान समेत कई लोगों ने सवाल उठाए थे। दर्शकों के लिए मामला तब और बिगड़ गया जब अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करके लिखा कि- "वो एक 21 साल की लड़की के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।" आकांक्षा ने अभिषेक के खिलाफ कई पोस्ट किए। हालांकि, अभिषेक ने घर से बाहर होने के बाद भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बिग बॉस 19 कॉन्ट्रोवर्सी नंबर 4: फरहाना की टीम ने अमाल के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

बिग बॉस 19 की प्रतियोगी फरहाना भट्ट के परिवार ने अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर और फीफाफूज यूट्यूब चैनल के खिलाफ एक इंटरव्यू में फरहाना के बारे में की गई टिप्पणी के लिए लीगल एक्शन लिया। फरहाना भट्ट की टीम द्वारा जारी प्रेस नोट में, उनके परिवार ने "प्रतिष्ठा और भावनात्मक क्षति" के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मांगा। दरअसल, अमाल की आंटी ने फरहाना के लिए "आतंकवादी" शब्द का इस्तेमाल किया था, क्योंकि वह कश्मीर से आती हैं।

बिग बॉस 19 कॉन्ट्रोवर्सी नंबर 5: कुनिका सदानंद ने मालती को बताया 'लेस्बियन'

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद ने यूं तो कई विवादित टिप्पणियां कीं, लेकिन मालती चाहर को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। कुनिका ने तान्या से बात करते हुए मालती को 'लेस्बियन' कह दिया था, जिसे लेकर उनकी खूब क्लास लगी। दर्शकों ने भी कुनिका के इस बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान संग डेब्यू करने वाली 2 हीरोइन, दोनों बनीं सुपरस्टार, 1 ने छोड़ी इंडस्ट्री तो दूसरी आज भी करती है राज

शाहरुख खान के बेटे आर्यन की राह पर साउथ सुपरस्टार का बेटा, एक्टर नहीं... डायरेक्टर बनकर धाक जमाने को तैयार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement