A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एआर रहमान का सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर यू-टर्न, सफाई में शेयर किया वीडियो, साफ किए अपने इरादे

एआर रहमान का सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर यू-टर्न, सफाई में शेयर किया वीडियो, साफ किए अपने इरादे

एआर रहमान ने आखिरकार 'कम्युनल' टिप्पणी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। ऑस्कर विजेता को उनके सांप्रदायिक भेदभाव वाले कमेंट के बाद से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में रविवार को एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने सफाई पेश की।

 ar rahman- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@ARRAHMAN एआर रहमान।

संगीतकार एआर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में कथित सांप्रदायिक भेदभाव के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें 'पावर शिफ्ट' और 'कम्युनल' कारणों से बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है। अपने इस बयान के बाद एआर रहमान ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि कई बॉलीवुड सितारों के भी निशाने पर आ गए। अब अपने हालिया बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मिल रही तीखी प्रतिक्रिया के बाद, ऑस्कर विजेता संगीतकार ने एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी है। वीडियो में उन्होंने कहा कि वे सिंगिंग को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और दूसरों तक पहुंचने का मुख्य माध्यम मानते हैं और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

सफाई में क्या बोले एआर रहमान?

अपने वीडियो में रहमान ने कहा, 'प्रिय दोस्तों, संगीत हमेशा से मेरे लिए लोगों तक पहुंचने, संस्कृति का जश्न मनाने और उसे श्रद्धांजलि देने का माध्यम रहा है। मैं भारत को प्रेरणा, गुरु और घर मानता हूं। मैं जानता हूं कि अच्छे इरादों में भी गलतफहमी की संभावना हो सकती है। लेकिन मेरा इरादा हमेशा संगीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना, उन्हें श्रद्धांजलि देना और उनकी सेवा करना रहा है। मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की इच्छा नहीं रखी।'

भारतीय होने पर जताया गर्व

उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं, क्योंकि यह देश, किसी न किसी कारण से, मुझे रचनात्मकता की स्वतंत्रता में विश्वास रखने वाला माहौल देता है मैं हमेशा से इस राष्ट्र का आभारी रहा हूं और संगीत के प्रति कमिटेड रहा हूं।' इसी के साथ रहमान ने वीडियो में WAVES समिट में परफॉर्मेंस से लेकर नागालैंड के यंग म्यूजिशियन्स के साथ कोलैबोरेशन और हैंस जिमर के साथ 'रामायण' का म्यूजिक तैयार करने के बारे में भी बात की।

परेश रावल ने एआर रहमान को किया सपोर्ट

वीडियो में रहमान ने भारत से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद कहते हुए कहा कि ऐसा संगीत लिखेंगे जो 'अतीत का सम्मान करे, वर्तमान का जश्न मनाए और भविष्य को प्रेरित करे।' बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने रहमान के वीडियो मैसेज पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सिंगर का वीडियो रि-पोस्ट करते हुए सिंगर के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए लिखा, 'हम आपसे प्यार करते हैं सर। आप हमारा गौरव हैं।'

ये भी पढ़ेंः राजकुमार राव-पत्रलेखा ने बेटी का रखा इतना प्यारा नाम, शंभुनाथ से है कनेक्शन, फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन चुकी हैं 87 साल की ये विंटेज क्वीन, निभा चुकी हैं अभिषेक बच्चन की दादी का रोल

Latest Bollywood News