शुभांगी अत्रे ने टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। उन्होंने इस चर्चित शो में 10 साल तक काम किया और अंगूरी भाभी बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन, अब शो के पहले सीजन के खत्म होने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। अब उनकी जगह शो में शिल्पा शिंदे ने ले ली है, जो पहले भी अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन, मेकर्स के साथ हुई अनबन के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। दूसरी तरफ शुभांगी अत्रे भले ही इस शो से दूर हो गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी छाई रहती हैं। साड़ी पहने, भोली-भाली अंगूरी भाभी के किरदार से दर्शकों के दिल जीतने वालीं शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं और इस मामले में अपनी टीनएज बेटी आशी को भी भारी टक्कर देती हैं।
शुभांगी अत्रे की बेटी आशी
जी हां, पुरानी अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम आशी है। एक्ट्रेस ने पियूष पूरे से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी आशी हुईं। शुभांगी, पियूष पूरे से पिछले साल ही अलग हुई थीं। वहीं तलाक के बाद पीयूष का निधन भी हो गया। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर आशी के साथ शुभांगी अत्रे की कुछ तस्वीरें चर्चा में हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स का कहना है कि आशी को भी फिल्मों में अपना करियर जरूर आजमाना चाहिए।
19 साल की हैं आशी
शुभांगी अत्रे की बेटी आशी 19 साल की हैं और विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन, एक्ट्रेस के फैंस का कहना है कि उन्हें देखकर बिलकुल नहीं लगता कि वह 19 साल की बेटी की मां हैं। कई ने उन्हें संतूर मम्मी का टैग दिया तो कई का कहना है कि उनमें और उनकी बेटी में बस 19-20 का ही फर्क लगता है। सोशल मीडिया पर आशी के साथ शुभांगी अत्रे की तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स आ चुके हैं।
'भाबीजी घर पर हैं' से अलग हुईं शुभांगी अत्रे
बता दें, शुभांगी अत्रे 'भाबीजी घर पर हैं' सीजन 2 से अलग हो चुकी हैं और उनकी जगह शो में शिल्पा शिंदे ने वापसी की है, जो पहले भी अंगूरी भाभी के किरदार से सुर्खियों बटोर चुकी थीं। उनके शो छोड़ने के बाद ही शुभांगी अत्रे ने उनकी जगह ली थी और किरदार को बखूबी निभाया भी। इसी बीच शुभांगी अत्रे ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में शो छोड़ने पर भी बात की थी और बताया था कि करीब 1 साल से उनकी इसे लेकर मेकर्स से बातचीत चल रही थी। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से इस पर विचार कर रही थीं, लेकिन कोई फैसला नहीं ले पा रही थीं। ऐसे में उनकी बेटी आशी ने उन्हें आगे बढ़ने और कुछ नया ट्राय करने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ेंः करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोप, पत्नी पलक ने शेयर किया पहला पोस्ट, इशारे-इशारे में दिया जवाब?
संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की फिल्म, पहले ही दिन प्रभास की 'द राजा साब' को दी धोबी पछाड़, बहू ने जमकर की तारीफ
Latest Bollywood News