A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना की चपेट में आया किश्वर मर्चेंट का चार महीने का बेटा, लिखा भवुक पोस्ट

कोरोना की चपेट में आया किश्वर मर्चेंट का चार महीने का बेटा, लिखा भवुक पोस्ट

बड़े अच्छे लगते हैं फेम नकुल मेहता के बेटे सूफी कोरोना पॉजिटिव हुए थे अब किश्वर मर्चेंट के बेटे भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।

<p>कोरोना की चपेट में...- India TV Hindi Image Source : INST/KISHWERSMERCHANTT कोरोना की चपेट में आया किश्वर मर्चेंट का चार महीने का बेटा

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड सहित कई टीवी सितारे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बार कोरोना का असर बच्चों पर भी पड़ रहा है। हाल ही में बड़े अच्छे लगते हैं फेम नकुल मेहता के बेटे सूफी कोरोना पॉजिटिव हुए थे अब किश्वर मर्चेंट के बेटे भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। किश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

बेटे की उम्र अभी महज चार महीने ही है। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी और बताया था कि किस तरह से वह और उनके पति सुय्यश राय उसकी देखभाल कर रहे हैं।

किश्वर ने  इंस्टाग्राम पर अपनी डेटिंग एनिवर्सरी के लिए सुय्यश राय के लिए एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस मुश्किल घड़ी में वह उनके कितने बड़े सपोर्ट बनकर सामने आए हैं। उनका साथ दे रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सुय्यश के साथ की बॉन्डिंग का भी जिक्र किया था। वह लखती हैं, 'मैं इस लड़के को आज 11 साल से जानती हूं और यह काफी बदल गया है। यह बहुत मैच्योर हो गया है। समझदार हो गया है। जिम्मेदार और प्यार करने वाला बन गया है। पांच दिन पहले निर्वैर की नैनी (आया) को कोरोना हो गया था। और उसके बाद जो हुआ, वह किसी आपदा से कम नहीं था। हमारी हाउसहेल्प को कोरोना हुआ और वह क्वॉरंटीन हो गई। फिर हमारे साथ रह रहा सुय्यश का पार्टनर सिड भी संक्रमित हो गया। और इसके बाद जो हुआ, वह सबसे बुरा था।'

ऐक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'निर्वैर भी कोरोना की चपेट में आ गया। इसके बाद हम दो के अलावा न तो कोई खाना बनाने वाला था और न साफ-सफाई करने वाला। इतना ही नहीं निर्वैर की मदद करने वाला भी कोई नहीं था, जब वह दर्द से कराह रहा था। सुय्यश सबसे बेस्ट पार्टन है, जो मुझे मिला। उसी की बदौलत हमने अपने इस बुरे समय को भी अच्छे से पार कर लिया। उसने मेरी हर चीज में मदद की। उसने संगीता और सिड के लिए नाश्ता बनाकर मेरी पीठ की मालिश भी की। मेरे आंसू पोंछे। मेरे साथ खड़ा रहा। खुद निर्वैर की देखभाल करने तक उसने मुझे रेस्ट करने दिया। जब पर रोने लगे तो उसको एंटरटेन करता। उसे सुलाता और उसी समय बर्तन भी धुलता। साथ ही बटुक और पाल्बो की भी देखभाल करता। वह आज जो है और जो बन चुका है, उस पर मुझे नाज है। खुशी है कि मैं आज 11 साल पहले तुमसे मिली और तुमसे ही शादी की। बस एक बात कहना है, ज्यादा नाश्ता करना बंद कर दो। निर्वैर और तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं।'

आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय कुछ महीने पहले ही माता पिता बने हैं। किश्वर मर्चेंट ने 40 साल की उम्र में पहले बेटे को जन्म दिया है।

Latest Bollywood News