28 साल से ट्रेंडिंग, 2 घंटे 50 में हंसाते-हंसाते रुला देती है ये फिल्म, IMDb पर है बंपर रेटिंग, अब आने वाले है दूसरा पार्ट
साल 1997 में एक खूबसूरत फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें देशभक्ति, प्रेम और दर्द भरे इमोशन्स की भरमार थी। फिल्म चेहरे पर मुस्कान भी लाती है और खूब रुलाती भी है। इस फिल्म का अब दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका लोगों को इंतजार है।

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी कहानी और किरदार समय के साथ फीके नहीं पड़ते, बल्कि सालों बाद भी दर्शकों के दिलों और दिमाग में उतनी ही गहराई से बसे रहते हैं। ऐसी फिल्में सिर्फ देखी नहीं जातीं, बल्कि महसूस की जाती हैं। इन्हें चाहे कितनी ही बार क्यों न देख लिया जाए, हर बार इन्हें देखने का जुनून और भी बढ़ जाता है। आज हम आपको ऐसी ही एक आइकॉनिक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने करीब 28 साल पहले रिलीज़ होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है, क्योंकि इसका दूसरा पार्ट बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाला है।
लोगों को भा गई थी बॉर्डर
लगभग 2 घंटे 50 मिनट की यह दमदार फिल्म अपने दौर में लोगों के सिर चढ़कर बोली थी। इसका क्रेज इतना ज्यादा रहा कि रिलीज़ के करीब 29 साल बाद भी दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दोबारा स्ट्रीम किया गया। खास बात यह है कि जैसे ही फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, यह कुछ ही घंटों के अंदर ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 2 पर पहुंच गई। इससे साफ है कि आज भी इस फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार और जुनून कम नहीं हुआ है। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में राजस्थान के लोंगेवाला पोस्ट पर हुए ऐतिहासिक युद्ध को बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। सीमित संसाधनों और कम संख्या में होने के बावजूद भारतीय सैनिकों ने जिस बहादुरी और रणनीति के साथ पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर किया, उसे फिल्म में बेहद भावनात्मक और गर्व से भरे अंदाज में पेश किया गया है। यही वजह है कि यह फिल्म आज भी लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ देती है।
हिट हो गए थे एक्टर्स
फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे दमदार कलाकारों ने अपने किरदारों को अमर बना दिया। सनी देओल के जोशीले डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। वहीं जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना की सधी हुई एक्टिंग ने कहानी को और मजबूत बनाया। इसके अलावा फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेसेस ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। ‘बॉर्डर’ की कहानी और अभिनय के साथ-साथ इसका म्यूजिक भी इसकी बड़ी ताकत रहा। फिल्म में कुल पांच गाने थे ‘संदेसे आते हैं’, ‘मेरे दुश्मन मेरे भाई’, ‘हमें जब से मोहब्बत’, ‘तो चलूं’ और ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’। इन सभी गानों में ‘संदे से आते हैं’ ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की और आज भी यह गाना देशभक्ति गीतों में खास स्थान रखता है।
IMDb पर है शानदार रेटिंग
फिल्म को IMDb पर 7.9 की शानदार रेटिंग मिली है। करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 64 से 66.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो उस समय के हिसाब से एक बड़ी उपलब्धि थी। अब खास बात यह है कि इस आइकॉनिक फिल्म का दूसरा पार्ट 23 जनवरी को रिलीज़ होने जा रहा है। इस नए पार्ट में सनी देओल एक बार फिर नजर आएंगे, वहीं कई नए सितारों को भी कास्ट किया गया है। साथ ही फिल्म के सबसे लोकप्रिय गाने ‘संदे से आते हैं’ को नए अंदाज़ में फिर से पेश किया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: 'पता नहीं मैं वापस लौटूंगी भी या नहीं', नेहा कक्कड़ ने पहले किया अटपटा पोस्ट, फिर झट से किया डिलीट