A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मेरी बेटी भी यहां...' चिरंजीवी ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर दिया बयान, ऐसा क्या कहा जो छिड़ गई नई बहस

'मेरी बेटी भी यहां...' चिरंजीवी ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर दिया बयान, ऐसा क्या कहा जो छिड़ गई नई बहस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर कई अभिनेत्रियां अपनी बात रख चुकी हैं। इस बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है।

chiranjeevi konidela- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@SREEJAKONIDELA चिरंजीवी।

मेगास्टार चिरंजीवी जो इन दिनों अपनी फिल्म 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारू' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, अब अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। सुपरस्टार ने हाल ही में कास्टिंग काउच पर अपनी बात रखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक से कई अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच के मुद्दे पर अपना-अपना एक्सपीरियंस शेयर कर चुकी हैं। फातिमा सना शेख, सैयामी खेर से लेकर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना तक, कई हसीनाएं साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुकी हैं। इस बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने भी साउथ फिल्म उद्योग पर लग रहे कास्टिंग काउच के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

कास्टिंग काउच पर क्या बोले चिरंजीवी?

चिरंजीवी हाल ही में हैदराबाद में आयोजित हुए अपनी हालिया फिल्म 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारू' के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने टॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर भी बात की। इस दौरान सुपरस्टार ने खुलकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ की और कहा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कल्चर से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री एक आईने की तरह होती है, आप जो हैं, वही दिखता है। उन्होंने कहा- 'यहां कोई कास्टिंग काउच कल्चर नहीं है। ये व्यक्ति पर निर्भर करता है। सिनेमा, किसी भी दूसरे प्रोफेशन की तरह पर्सनल बिहेवियर से बनता है।'

बेटी का दिया उदाहरण

चिरंजीवी ने बातचीत के दौरान इंडस्ट्री को लेकर चल रही धारणाओं पर भी बात की और अपनी बेटी का भी उदाहरण दिया। उन्होंने दावा किया कि जो कलाकार अपने करियर में खुद के नियमों को लेकर सख्त होते हैं, ईमानदार और फोकस्ड रहते हैं, उनके साथ शोषण की संभावनाएं बहुत कम होती हैं। उन्होंने सभी इंडस्ट्री को एक जैसा मानने को लेकर भी आगाह किया और कहा कि 'असहज हालात किसी भी इंडस्ट्री में पैदा हो सकते हैं और पर्सनल बाउंड्री और क्लैरिटी अहम भूमिका नभाते हैं। पूरी इंडस्ट्री को सिस्टमैटिक रूप से प्रॉब्लमैटिक बताना गलत है। मेरी बेटी भी इसी इंडस्ट्री में काम करती है।'

शुरू हुई बहस

चिरंजीवी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा - 'वह मान सकते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है। इससे पूरी तरह से मुकर जाना गलत है।' एक ने लिखा- 'हां, असहज हालात हर इंडस्ट्री में पैदा हो सकते हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ये ज्यादा है। अगर आप बाहरी होते हैं तो न काम मिलता है, न सफलता।' वहीं एक और लिखता है- 'ये आउटसाइडर्स से पूछना चाहिए।' वहीं कुछ ने मेगास्टार का समर्थन किया। एक ने लिखा- 'किस हालात में कैसे रिएक्ट करना है, ये चुनने का मौका हमेशा लोगों के पास होता है।'

ये भी पढ़ेंः Republic Day पर मोहनलाल का फैंस को बड़ा सरप्राइज, 'पैट्रियट' के बाद किया नई फिल्म का ऐलान, साझा की पहली झलक
कभी रिजेक्शन पर रिजेक्शन का किया सामना, अब पंजाबी इंडस्ट्री की बनी जान, खुद के खर्चे पर बना चुकी है सुपरहिट गाना

Latest Bollywood News