A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'धुरंधर' में पति रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस देख दीपिका पादुकोण हुईं इम्प्रेस्ड, बोलीं- '3.34 घंटों का हर मिनट...'

'धुरंधर' में पति रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस देख दीपिका पादुकोण हुईं इम्प्रेस्ड, बोलीं- '3.34 घंटों का हर मिनट...'

दीपिका पादुकोण ने अपने पति रणवीर सिंह की नई फिल्म 'धुरंधर' में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने रणवीर की एक्टिंग की तारीफ भी की।

Dhurandhar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@DEEPIKAPADUKONE रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन

रणवीर सिंह ने आदित्य धर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'धुरंधर' से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है, जो शुक्रवार, 05 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्हें एक ऐसे अवतार में दिखाया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया। नेटिजन्स उनकी जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। यहां तक ​​कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं। एक्टर ने फिल्म में एक RAW एजेंट का रोल निभाया है। फिल्म की स्टोरी 1999 पर है IC-814 विमान अपहरण और 2001 के भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि से प्रेरित है।

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की तारीफ की

जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि फिल्म का 3 घंटे 34 मिनट का रनटाइम बहुत लंबा और बोर करने वाला हो सकता है। वहीं दीपिका पादुकोण को ऐसा नहीं लगा और उन्होंने फिल्म की खासियत बताई। आज सुबह एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'धुरंधर देख ली है और यह उन 3.34 घंटों के हर मिनट के लायक है! तो खुद पर एक एहसान करें और अभी सिनेमा हॉल जाएं! @ranveersingh, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। पूरी कास्ट और क्रू को बधाई!' फिल्म की खासियत यह है कि यह सिर्फ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ही नहीं है, बल्कि जासूसी और खतरनाक मिशनों पर बेस्ड कहानी है, जिसमें हर सीन सस्पेंस से भरा हुआ है। रणवीर सिंह हमजा के किरदार में पूरी तरह फिट बैठते हैं।

Image Source : Instagram/@deepikapadukone'धुरंधर' में पति रणवीर को देख इम्प्रेस्ड हुईं दीपिका पादुकोण

धुरंधर की धांसू कास्ट

रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी हैं। 'धुरंधर' को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है, जिसमें ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर निर्माता हैं।

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार शाम 7 बजे तक धुरंधर ने भारत में लगभग 18.88 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ये भी पढे़ं-

'धुरंधर' से बड़े पर्दे पर लौटीं 'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस, रहमान डकैत की बीवी बन दिखाया दम

Dhurandhar Cast: रणवीर सिंह से संजय दत्त तक, कौन निभा रहा है कौन सा रोल? पूरी लिस्ट यहां देखें

Latest Bollywood News