-
Image Source : Instagram/@adityadharfilms
धुरंधर 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े स्टार हैं। रिलीज के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आदित्य धर की इस फिल्म में कौन किसका किरदार निभा रहा है, कौन अंडरवर्ल्ड डॉन है और कौन हीरो। यहां आपको सभी मुख्य कलाकारों और उनके रोल की पूरी जानकारी मिलेगी।
-
Image Source : Instagram/@adityadharfilms
धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जिसके बाद से कई लोग सोचा रहे हैं कि यह फिल्म ऑपरेशन लियारी के बारे में है। पाकिस्तानी सरकार द्वारा किया गया यह रियल-लाइफ ऑपरेशन देश के इतिहास के सबसे बड़े सीक्रेट मिशन में से एक माना जाता है। शुरुआती ड्रग तस्करी गैंग में से एक गैंग गैंगस्टर रहमान डकैत के पिता दादल बलूच चलाते थे। ऐसा माना जाता था कि रहमान डकैत के पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के सीनियर नेताओं के साथ करीबी संबंध थे।
-
Image Source : Instagram/@adityadharfilms
धुरंधर में एक और मशहूर किरदार है चौधरी असलम खान, जिसे संजय दत्त ने निभाया है। जैसे गैंगस्टर हमेशा पुलिस वालों की हिट लिस्ट में होते हैं, वैसे ही रहमान डकैत भी चौधरी असलम खान के लिए उनमें से एक था। इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को लयारी टास्क फोर्स बनाने का काम सौंपा गया था। चौधरी असलम खान के रोल में संजय दत्त बहुत ही शानदार लग रहे थे।
-
Image Source : Instagram/@adityadharfilms
आर माधवन का किरदार NSA चीफ अजीत डोभाल से इंस्पायर्ड है। हालांकि, माधवन के किरदार का नाम अजय सान्याल है, लेकिन उनका चेहरा इंडियन इंटेलिजेंस के मशहूर लोगों में से एक अजीत डोभाल से काफी मेल खाता है। अजीत डोभाल एक अहम व्यक्ति हैं, जिन्होंने कंधार में IC-814 संकट सहित लगभग 15 हाईजैकिंग की घटनाओं को सुलझाने में मदद की है। डोभाल को इंटेलिजेंस ब्यूरो का चीफ बनाया गया, यह पद उन्होंने 2005 में संभाला था।
-
Image Source : Instagram/@adityadharfilms
धुरंधर की कास्ट इतनी बेहतरीन है कि किसी एक की तारीफ करना मुश्किल है क्योंकि सभी ने बहुत ही शानदार काम किया है। दर्शकों को अर्जुन रामपाल का किरदार सभी किरदारों में सबसे खतरनाक लगा? हां, अर्जुन, जो मेजर इकबाल का रोल निभा रहे हैं, वह अल-कायदा के मास्टरमाइंड इलियास कश्मीरी पर आधारित है। इलियास को अल-कायदा के सबसे क्रूर और चालाक कमांडरों में से एक माना जाता था। वह 26/11 मुंबई हमलों, 2010 पुणे बम धमाके और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से भी जुड़ा हुआ था।
-
Image Source : Instagram/@adityadharfilms
रणवीर सिंह ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, जिसे देखकर पता चलता है कि उन्होंने ये किरदार सिर्फ निभाया नहीं है बल्कि जिया है। एक्टर ने फिल्म में एक RAW एजेंट का रोल निभाया है।
-
Image Source : Inst/krystledsouza,saraarjunn,saumyas_wo
रणवीर सिंह संग 'धुरंधर' में रोमांस करने वाली सारा अर्जुन और रहमान डकैत की बीवी सौम्या टंडन के अलावा एक और एक्ट्रेस है, जो टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। क्रिस्टल डिसूजा 'क्या दिल में है', 'काहे ना कहे', 'किस देश में है मेरा दिल' और 'कस्तूरी' जैसे कई टीवी शो में दिखाई दी हैं। उन्हें 2011 के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से पहचान मिला।